Haryana Roadways Strike: हरियाणा में रोडवेज के पहिए थमे, प्रदेशभर के यात्रियों को सफर करने में हो रही परेशानी, बस स्टैंड पर पुलिस तैनात
Haryana Roadways Strike: हरियाणा में आज रोडवेज कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए है, पूरे हरियाणा में रोजवेज की पहीए थम गए है. जिसके चलते प्रदेशभर में करीब 3 हजार बसों बंद है. बता दें कि रात 12 बजे से रोड़वेज कर्मचारियों की हड़ताल शुरू हुई, जिसके कारण लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं दूसरे शहर में नौकरी करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि दीपावली की 3 दिन की छुट्टी के बाद लोगों को वापिस ड्यूटी पर लौटना था, जिसके चलते नौकरी-पेशा वाले लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा.
चक्का जाम की तस्वीरें...
सोनीपत बस स्टैंड से बुधवार को एक भी बस नहीं चली। कर्मचारी हड़ताल पर हैं और बसों का पूरी तरह से चक्का जाम है।
दिवाली की रात अंबाला कैंट बस स्टैंड पर ड्राइवर की हत्या से पूरे प्रदेश के रोड़वेज कमचारी भड़के हैं. वहीं रेवाड़ी से गुरुग्राम और दिल्ली के लिए हर रोज 30 हजार से ज्यादा लोग नौकरी-पेशा के लिए जाते है. रेवाड़ी बस स्टैंड की बात करें तो यहां से सुबह 7 बजे तक 35 से ज्यादा बसों का संचालक होना था, लेकिन हड़ताल के चलते कोई भी बस नहीं चली.
कुछ जगह किलोमीटर स्कीम वाली बसें जरूर चली है. हालांकि ज्यादातर बसें वर्कशॉप में ही खड़ी रही. कर्मचारी वर्कशॉप में धरने पर बैठे हुए हैं. कर्मचारियों की मांग है कि आरोपियों की गिरफ्तारी, मृतक ड्राइवर के बेटे को नौकरी और 50 लाख मुआवजा दिया जाए.
12 नवंबर को हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर राजवीर पर डस्टर सवार बदमाशों ने दिवाली की रात अंबाला कैंट बस स्टैंड की पार्किंग में कहासुनी होने पर हमला किया था.
राजवीर की गंभीर हालत को देखते हुए PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया था. जहां राजवीर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. राजवीर सोनीपत के पटेल नगर के रहने वाला था. सोमवार शाम को राजवीर के शव का पोस्टमार्टम हुआ था.
जिसके बाद परिजन चंडीगढ़ से सीधा उसके शव को अंबाला कैंट बस स्टैंड पर लेकर आए और यहां धरना शुरू किया. अधिकारियों के साथ वार्ता विफल होने पर रोडवेज सांझा मोर्चा की तरफ से बुधवार को प्रदेशभर में चक्का जाम करने का ऐलान किया गया.
नारनौल में चक्का जाम के चलते रोडवेज की तमाम बसें बंद है। जिलके चलते सुबह से ही यात्री परेशान दिख रहे है।
रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल के चलते प्रदेशभर के बस स्टैंड पर भारी पुलिस तैनात किया गया है. इसके चलते रात से ही यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
खासकर रेवाड़ी-दिल्ली के बीच रोजाना 30 हजार से ज्यादा नौकरी-पेशा वाले लोग रोजाना अप-डाउन करते है. कुछ ट्रेनें पहले ही कैंसिल चल रही है.