गाज़ियाबाद : 18वीं मंजिल से कूदकर महिला ने की खुदखुशी , पति से हुआ था झगड़ा

  1. Home
  2. Breaking news

गाज़ियाबाद : 18वीं मंजिल से कूदकर महिला ने की खुदखुशी , पति से हुआ था झगड़ा

Ghaziabad


गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में मंगलवार को एक महिला ने 18वीं मंजिल से कूदकर खुदखुशी कर ली । नीति खंड चौकी क्षेत्र स्थित सर्वोत्तम सोसाइटी के नीचे उसकी लाश पड़ी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
इंदिरापुरम थाना पुलिस को मंगलवार दोपहर सूचना मिली कि सर्वोत्तम सोसाइटी के नीचे एक महिला की लाश पड़ी है। ये सोसाइटी एकदम सुनसान इलाके में है। आसपास आबादी भी नहीं रहती। यहां तक कि इस बिल्डिंग के फ्लैट भी बनकर तैयार नहीं हो पाए हैं। ऐसे में शुरुआत में हत्या करके शव फेंकने की आशंका जताई गई, लेकिन कुछ ही देर में तस्वीर साफ हो गई।
पुलिस ने इस बिल्डिंग की तलाशी ली तो 18वीं मंजिल यानी छत पर पुलिस को एक मोबाइल पड़ा मिला। इस मोबाइल से महिला की पहचान हो गई। घटनास्थल पर मृतका का पति पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया कि सोमवार रात घर में लड़ाई होने के बाद पत्नी गुस्से में घर से निकल गई थी। ऐसे में ये माना जा रहा है कि महिला इस बिल्डिंग में 18वें फ्लोर पर गई और उसने कूदकर आत्महत्या कर ली।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National