कैथल के होटल में पड़ी रेड, महिला को किया डिटेन

हरियाणा के कैथल में एक होटल में रेड पड़ी है। कैथल पुलिस की महिला थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर वीना की टीम ने कैथल के ढांड रोड पर स्थित एक होटल पर छापा मारा है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को यहां जानकारी मिली थी के इस होटल में कुछ गलत काम चल रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम ने ढांड रोड स्थित होटल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस को होटल में संदिग्ध गतिविधियां मिली। जांच के दौरान होटल संचालक से ग्राहकों का रिकॉर्ड मांगा गया। संचालक उपयुक्त जानकारी उपलब्ध नहीं करा सका।
जबकि होटल में मौजूद अन्य युवक-युवतियों के दस्तावेज जांच की तो वे उसमें सही पाए गए। हालांकि पुलिस होटल संचालक और एक युवती को थाने ले गई। पूछताछ के बाद दोनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। महिला थाना प्रभारी वीना ने होटल संचालकों को कड़ी चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि भविष्य में होटल में किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधि पाई गई, तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की यह जांच आगे भी जारी रहेगी।