रायपुर : नकली जेवर देकर असली जेवर लेकर भागी महिला , मामला दर्ज

  1. Home
  2. Breaking news

रायपुर : नकली जेवर देकर असली जेवर लेकर भागी महिला , मामला दर्ज

raipur


कोतवाली इलाके में एक ज्वेलर ठगी का शिकार हो गया। एक महिला नकली सोने के जेवर के बदले असली सोने का लॉकेट लेकर नौ दो ग्यारह हो गई। कारोबारी ने बाद में जेवर की जांच की, तो महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कराया। कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पंकज कांकरिया की सुमीत ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। 17 जुलाई को उनकी दुकान में शाम करीब 5 बजे रिमा उर्फ पूजा गुप्ता नाम की महिला सोने का चेन बेचकर सोने का लॉकेट खरीदने पहुंची।
उसने अपने पर्स से एक सोने का चेन निकालकर दिया। उसने कहा कि इसे बेचकर वह लॉकेट खरीदना चाहती है। उसके चेन का वजन 18 ग्राम 10 मिली ग्राम था, जिसकी कीमत 1 लाख 22 हजार 408 रुपए हुआ। इसके बाद महिला ने 14 ग्राम 200 मिली ग्राम का लॉकेट पसंद किया। इसकी कीमत 1 लाख 11 हजार 908 रुपए थी। चेन की कीमत से ही लॉकेट का बिल भी महिला ने एडजस्ट करवा लिया। बाकी की राशि 10 हजार 500 रुपए महिला को दुकानदार ने वापस कर दिया। महिला ने पूजा गुप्ता के नाम से गहने का बिल बनवाया।
इसके बाद वह दुकान से चली गई। महिला के जाने के कुछ देर बाद पंकज ने महिला द्वारा दिए गए सोने के चेन की मशीन से जांच की, तो उसमें केवल हॉलमार्क 916 बीआईएस लिखा हुआ हिस्सा ही सोने का था। बाकी किसी दूसरी धातु का था। इसकी शिकायत दुकानदार ने कोतवाली थाने में की। पुलिस ने महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National