Rajasthan - राजस्थान में महिलाओं की बल्ले -बल्ले , फ्री में स्मार्टफोन
k9media.live
राजस्थान की गहलोत सरकार चुनाव से पहले जनता को हर तरीके से खुश करने में लगी हुई है |
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के बिरला सभागार से महिलाओं को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का उद्धाटन किया है और एक बजट घोषणा पूरी होने की बधाई प्रदेश की महिलाओं को दी |
मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी सेमीकंडक्टर चिप की कमी है और एक साथ पुरे प्रदेश की महिलाओं को एक साथ स्मार्टफ़ोन नही मिल सकेंगे |
दुनिया अब हाथ में!
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 10, 2023
बेटियों को मिली तरक्की की चाभी
स्मार्टफोन बनेगा हर कदम का साथी pic.twitter.com/H7myIWwQJU
इसलिए अलग-अलग फेज में मोबाइल दिए जाएंगे। पहले फेज में 40 लाख महिलाओं को मोबाइल बांटने का लक्ष्य रखा है। वहीं, अगले फेज में 80 लाख मोबाइल दिए जाएंगे।
पढने वाली लडकियों को उनकी पढाई में हेल्प मिलेगी और बाकि महिलाओं को अपना खुद का काम शुरू करने में मदद मिलेगी | साथ ही सरकार की योजनाओं के बारे में भी पता चलेगा।
डिपार्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (डीओआईटी) की तरफ से इन महिलाओं को उनके जनाधार से लिंक मोबाइल नंबरों पर मैसेज भेजने शुरू कर दिए हैं।
जिन महिलाओं के पास मोबाइल पर मैसेज आए हैं, वह अपने नजदीक के शिविर में जाकर मोबाइल ले सकती है। ये शिविर हर जिले में ये सरकारी स्कूलों, कॉलेजों, सामुदायिक केन्द्र और राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें :
* Haryana News- प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी, पुलिस भर्ती का रास्ता हुआ साफ़
* Breaking News : भगवंत मान सरकार ने भंग की 13 हजार पंचायतें
* इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय- विराट कोहली
* रूस ने 47 साल बाद शुरू किया अभियान, चंद्रयान-3 के बाद चांद के सफर पर रवाना हुआ लूना-25
* Sonipat News- सोनीपत में पार्षद को धमकी, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने को कहा, केस दर्ज -
* Jacqueline Fernandez के जन्मदिन पर जेल से आया प्यार भरा पैगाम
* Investment Tips: अगर एक साल के लिए ही करना है इंवेस्टमेंट तो क्या होनी चाहिए रणनीति?
* लोकसभा से अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर कांग्रेस सख्त
* Weather Update : हरियाणा के 13 शहरों में बारिश का अलर्ट
* Breaking News - शख्स को दो बेटियों समेत दिनदहाड़े कर लिया किडनैप
* कल से 15 अगस्त तक दिल्ली में बंद रहेगी रेलवे की ये जरूरी सेवा
* आर्टिकल 370 पर सुनवाई के दौरान SC ने कही बड़ी बात
* Breaking News - मुरादाबाद में बीजेपी नेता अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या
* दिल्ली-NCR में टमाटर 70 रुपये प्रति किलो बेचा जाएगा - निर्मला सीतारमण
* Breaking News - छेड़छाड़ करने वालों को अब राजस्थान में सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी