करनाल : घर से मनरेगा कार्ड बनवाने निकली महिला हुई लापता
हरियाणा में करनाल जिले के कुंजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव से महिला संदिग्ध हालातों में लापता हो गई। महिला घर से यह कहकर निकली थी कि वह मजदूरी के कापी बनवाने के लिए जा रही है, लेकिन वह घर नहीं लौटी। पीड़ित ने अपनी पत्नी को रिश्तेदारों और अन्य जगहों पर भी तलाशा, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं लगा। जिसके पीड़ित पति ने मामले की शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता पति ने बताया है कि उसकी 35 वर्षीय पत्नी कल सुबह करीब 11 बजे अपने घर से निकली थी। उसने अपनी बेटी को कहा कि वह मजदूरी से संबंधित कॉपी बनवाने के लिए जा रही है और जल्द लौट आएगी। इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है। पति ने अपने स्तर पर रिश्तेदारी और आसपास के क्षेत्रों में काफी तलाश की, लेकिन उसे कहीं कोई जानकारी नहीं मिली।
पत्नी के अचानक लापता होने के बाद परिवार में चिंता व बेचैनी का माहौल बना हुआ है। पीड़ित और उसके परिवार ने हर जगह तलाश की और बाद में पुलिस को शिकायत दी। उसकी पत्नी के जाने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है और पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
शिकायतकर्ता पति ने बताया है कि उसकी 35 वर्षीय पत्नी कल सुबह करीब 11 बजे अपने घर से निकली थी। उसने अपनी बेटी को कहा कि वह मजदूरी से संबंधित कॉपी बनवाने के लिए जा रही है और जल्द लौट आएगी। इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है। पति ने अपने स्तर पर रिश्तेदारी और आसपास के क्षेत्रों में काफी तलाश की, लेकिन उसे कहीं कोई जानकारी नहीं मिली।
पत्नी के अचानक लापता होने के बाद परिवार में चिंता व बेचैनी का माहौल बना हुआ है। पीड़ित और उसके परिवार ने हर जगह तलाश की और बाद में पुलिस को शिकायत दी। उसकी पत्नी के जाने के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है और पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।