PM मोदी ने लोकसभा चुनाव के पहले पांच फेजों में 310 सीटों पर बाजी मारी है ,छठे और सातवे फेज में 400 पार - अमित शाह
![loksabha](https://k9media.live/static/c1e/client/100784/uploaded/a2fa942efd0568574284be06ed0fdbf1.jpg)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (25 मई) को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में रैली को संबोधित किया। इसमें उन्होंने कहा कि PM मोदी ने लोकसभा चुनाव के पहले 5 फेज में 310 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है। और राहुल गांधी 40 सीटों पर सिमट रहे हैं। यानि की राहुल गाँधी अभी तक 40 सीटों तक ही सीमित है। इसके आलावा अमित शाह ने कहा कि आज छठे फेज का मतदान चल रहा है। अब छठे और सातवें में 400 पार कराकर मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। 400 पार की जिम्मेदारी सातवें चरण वालों पर है।