हरियाणा : BJP नेता मोहनलाल बड़ौली ने चुनाव लड़ने से किया इंकार , योगेश्वर दत्त की गोहाना से दावेदारी
हरियाणा में BJP उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने से पहले ही घमासान मच गया है। एक तरफ प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। वहीं ओलिंपिक मेडलिस्ट पहलवान योगेश्वर दत्त ने सोनीपत की गोहाना सीट से दावेदारी दी है।
योगेश्वर दत्त का नाम इस सीट के संभावित उम्मीदवारों में नहीं था। इसका पता चलते ही उन्होंने दिल्ली में डेरा डाल लिया है। वे गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंच गए। जिसमें वह खिलाड़ियों की अनदेखी का मुद्दा उठा सकते हैं। इस मुद्दे पर पहले ही भाजपा विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के आंदोलन से बैकफुट पर है।
सीटों के घमासान को देखते हुए भाजपा ने टिकटों की घोषणा को टाल दिया है। प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने कहा-''आज लिस्ट जारी नहीं होगी। अभी एक-दो दिन लग सकते हैं। बाकी बची सीटों पर भी जल्द चर्चा होगी। उन्होंने कन्फर्म किया कि सीएम नायब सैनी करनाल की जगह लाडवा से लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे पूरी ताकत से संगठन को चुनाव लड़वाने पर फोकस करेंगे।
वहीं चुनाव के लिए घोषणा पत्र 10 सितंबर को जारी होगा। राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि घोषणा पत्र के लिए 26 हजार सुझाव आए हैं।
योगेश्वर दत्त का नाम इस सीट के संभावित उम्मीदवारों में नहीं था। इसका पता चलते ही उन्होंने दिल्ली में डेरा डाल लिया है। वे गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंच गए। जिसमें वह खिलाड़ियों की अनदेखी का मुद्दा उठा सकते हैं। इस मुद्दे पर पहले ही भाजपा विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के आंदोलन से बैकफुट पर है।
सीटों के घमासान को देखते हुए भाजपा ने टिकटों की घोषणा को टाल दिया है। प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली ने कहा-''आज लिस्ट जारी नहीं होगी। अभी एक-दो दिन लग सकते हैं। बाकी बची सीटों पर भी जल्द चर्चा होगी। उन्होंने कन्फर्म किया कि सीएम नायब सैनी करनाल की जगह लाडवा से लड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे पूरी ताकत से संगठन को चुनाव लड़वाने पर फोकस करेंगे।
वहीं चुनाव के लिए घोषणा पत्र 10 सितंबर को जारी होगा। राज्यसभा सांसद कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि घोषणा पत्र के लिए 26 हजार सुझाव आए हैं।