पानीपत : योगेश्वर दत्त ने निर्दलीय चुनाव लड़ने से किया इंकार , बीजेपी ने नहीं दिया टिकट
हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने बुधवार शाम बाद 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट के जारी होते ही हरियाणा भाजपा में भगदड़ मच गई है। इस सूची के जारी होते ही कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पार्टी पदाधिकारियों के इस्तीफे गिरने शुरू हो गए।
गोहाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांग रहे पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने एक्स हैंडल पर गाने के साथ पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा कि चरित्र जब पवित्र है तो क्यों है ये दशा तेरी, ये पापियों को हक नहीं कि लें ये परीक्षा तेरी, तू ख़ुद की खोज में निकल, तू किस लिए हताश, तू चल तेरे वजूद को समय की भी तलाश है।
इसके बाद उनके समर्थक फैसला लेने के लिए कह रहे थे। उन्हें निर्दलीय मैदान में आने के लिए कहा जा रहा था। जिस पर योगेश्वर दत्त ने निर्दलीय चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि आप सभी को राम राम। मैं शांति से अपनी एकेडमी में हूं। किसी बात की मैं टेंशन नहीं लेता, भाई जी इसलिए खुश हूं, नहीं तो शुगर हो जाती अब तक।
गोहाना विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांग रहे पहलवान और बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने एक्स हैंडल पर गाने के साथ पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा कि चरित्र जब पवित्र है तो क्यों है ये दशा तेरी, ये पापियों को हक नहीं कि लें ये परीक्षा तेरी, तू ख़ुद की खोज में निकल, तू किस लिए हताश, तू चल तेरे वजूद को समय की भी तलाश है।
इसके बाद उनके समर्थक फैसला लेने के लिए कह रहे थे। उन्हें निर्दलीय मैदान में आने के लिए कहा जा रहा था। जिस पर योगेश्वर दत्त ने निर्दलीय चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि आप सभी को राम राम। मैं शांति से अपनी एकेडमी में हूं। किसी बात की मैं टेंशन नहीं लेता, भाई जी इसलिए खुश हूं, नहीं तो शुगर हो जाती अब तक।