गोहाना : गंगाना में घर से कॉलेज के लिए निकला युवक हुआ लापता
गंगाना गांव में अपने घर से कॉलेज के लिए गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। इस पर उसके पिता ने बरोदा थाना में शिकायत दी। गंगाना गांव निवासी सतीश ने पुलिस को बताया कि उसके पास दो लड़के व एक लड़की है। उसका बड़ा लड़का साहिल गोहाना में बरोदा रोड स्थित ऋषिकुल कॉलेज में बीए में पढ़ता है। वह 24 जून को सुबह 10 बजे कॉलेज के लिए गोहाना गया था, जिसके बाद वापस घर पर नहीं आया। उन्होंने अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की, लेकिन साहिल का कहीं पता नहीं चला। इसी के आधार पर पुलिस ने उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।