पेशी पर आए बदमाश की सिपाही ने की गोली मारकर हत्या, गांव में उसके पिता का भी मर्डर

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

पेशी पर आए बदमाश की सिपाही ने की गोली मारकर हत्या, गांव में उसके पिता का भी मर्डर

पेशी पर आए बदमाश की सिपाही ने की गोली मारकर हत्या, गांव में उसके पिता का भी मर्डर


रोहतक। सोनीपत कोर्ट परिसर में रोहतक से पेशी पर लाए गए कुख्यात अजय उर्फ बिट्टू बरोणा की गोली मारकर घायल कर दिया। घटना के कुछ देर बाद बिट्टू के पिता कृष्ण चंद को भी उनके गांव बरोणा में गोली मारकर हत्या कर दी गई। अजय के हत्या प्रयास का आरोप उसकी गार्द में साथ आए सिपाही महेश पर लगा है। पुलिस ने महेश को हिरासत में ले लिया है। 

आरोप है कि गार्द में आए सिपाही महेश ने अवैध हथियार से अजय को चार गोली मार दी। पुलिस ने महेश को मौके से ही हिरासत में ले लिया। संदीप बड़वासनी गैंग का शार्प शूटर अजय उर्फ बिट्टू बरोणा को नवंबर 2021 को सोनीपत की सीआइए ने गिरफ्तार किया था। उस पर आधा दर्जन से अधिक हत्या करने का आरोप था। वह इन दिनों रोहतक जेल में बंद था। हत्या के एक मामले में बृहस्पतिवार को उसकी सोनीपत कोर्ट में पेशी थी। पेशी के उपरांत वह जेल की बस में बैठा था। इसी दौरान साथ आए सिपाही महेश ने अपनी जेब से पिस्टल निकालकर उसकी कनपटी पर नजदकी से गोली मार दी। 

महेश मूलरूप से गोहाना के गांव गामड़ी का रहने वाला है और इन दिनों उसकी पोस्टिंग रोहतक में थी। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा, डीएसपी रविंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि अजय उर्फ बिट्टू ने महेश के किसी जानकार से 15 लाख रुपए ले रखे थे और वापस मांगने पर वह जेल से धमकी देता था। इसलिए उसने बिट्टू को गोली मार दी। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

पुलिस टीम मामले में जांच कर रही थी कि इसी दौरान पता लगा कि अजय उर्फ बिट्टू के पिता कृष्णचंद की उनके गांव बरोणा में गोली मार दी गई है। खरखौदा पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। कुख्यात अजय उर्फ बिट्टू गांव बड़वासनी के शराब कारोबारी व कुख्यात बदमाश संदीप बड़वासनी गैंग का शार्प शूटर था। संदीप बड़वासनी की पहले ही हत्या की जा चुकी है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National