Yes Bank मामले में CBI ने लिया एक्शन, शाहिद बलवा और विनोद गोयनका के ठिकानों पर छापेमारी की

  1. Home
  2. NATIONAL

Yes Bank मामले में CBI ने लिया एक्शन, शाहिद बलवा और विनोद गोयनका के ठिकानों पर छापेमारी की

Yes Bank मामले में CBI ने लिया एक्शन, शाहिद बलवा और विनोद गोयनका के ठिकानों पर छापेमारी की


यस बैंक धोखाधड़ी मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. CBI ने मुंबई और पुणे में इस मामले से संबंद्ध संदिग्ध लोगों के आठ ठिकानों और कार्यालयों पर छापेमारी की. इस मामले में CBI शाहिद बलवा और विनोद गोयनका के परिसरों की तलाशी ले रही है.

CBI ने कई दस्तावेज किए जब्त 

इस छापेमारी के दौरान इनके ठिकाने से कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. गौरतलब है कि हाल ही में सीबीआई ने इस मामले से जुड़े बिल्डर संजय छाबड़िया को भी गिरफ्तार किया था.

अलग-अलग टीमें बनाकर की कार्रवाई

CBI की अलग-अलग टीमों ने ये कार्रवाई की है. एक ओर जहां पुणे में बिल्डर विनोद गोयनका के ठिकानों पर छापा मारा गया है, तो दूसरी ओर मुंबई में CBI के अधिकारियों ने शाहिद बलवा और अविनाश भोसले के आवास और कार्यालयों पर तलाशी अभियान चलाया है. CBI ने छाबड़िया की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में अपनी कार्रवाई तेज कर दी है.

2018 में शुरू हुआ मामला

धोखाधड़ी का ये मामला अप्रैल और जून 2018 के बीच शुरू हुआ, जब यस बैंक ने डीएचएफएल के अल्पकालिक डिबेंचर में 3,700 करोड़ रुपये का निवेश किया. बदले में वधावन ने कपूर और उनके परिवार के सदस्यों को डीओआईटी अर्बन वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड को ऋण के रूप में 600 करोड़ रुपये का भुगतान किया.

Around The Web

Uttar Pradesh

National