सी0आई0ए0 स्टाफ गोहाना की पुलिस ने हत्या की घटना में संलिप्त एक और आरोपी को गिरफतार किया

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

सी0आई0ए0 स्टाफ गोहाना की पुलिस ने हत्या की घटना में संलिप्त एक और आरोपी को गिरफतार किया

सी0आई0ए0 स्टाफ गोहाना की पुलिस ने हत्या की घटना में संलिप्त एक और आरोपी को गिरफतार किया


हत्या की घटना में संलिप्त एक और आरोपी को किया गिरफतार, न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
गोहाना : राजेंद्र कुमार 
जिले के सी0आई0ए0 स्टाफ गोहाना की पुलिस ने हत्या की घटना में संलिप्त एक और आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सागर उर्फ ढिल्लू पुत्र रणबीर निवासी माॅडल टाउन शहर सोनीपत का रहने वाला है।
      इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत   15 मार्च को अजय पुत्र सुखबीर निवासी भठगांव ने थाना सदर सोनीपत में शिकायत दी थी कि हरिश, सचिन व एक नामपता नामालूम युवक ने मेरे भाई सतपाल की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना का शस्त्र अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना सदर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया।
बाद में अनुसंधान का कार्य सी0आई0ए0-1 स्टाफ सोनीपत को सौपा गया। सी0आई0ए0-1 स्टाफ सोनीपत में नियुक्त स0उ0नि0 सोमदत ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी सचिन पुत्र रमेश निवासी रेवली को पहले ही गिरफतार कर लिया था। गिरफतार आरोपी से प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किये अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुये बताया था कि शादी समारोह में हुई फायरिंग में गोली लगने के कारण मौत हुई थी। गिरफतार आरोपी के बताये अनुसार घटना में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया गया था। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया था।  
सी0आई0ए0 स्टाफ गोहाना में नियुक्त उ0नि0 सुखबीर सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करते हुये घटना मे संलिप्त एक और आरोपी सागर उर्फ ढिल्लू पुत्र रणबीर निवासी माॅडल टाउन शहर सोनीपत को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय में पेशकर तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। शीघ्र ही घटना में संलिप्त अन्य आरोपी को भी गिरफतार कर लिया जायेगा। मामले की विवेचना जारी है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National