नकली खाद बनाने के मामले में खाली कट्टे सप्लाई करने वाले आरोपी को सीआईए-थ्री पुलिस ने काबू किया

  1. Home
  2. HARYANA
  3. PANIPAT

नकली खाद बनाने के मामले में खाली कट्टे सप्लाई करने वाले आरोपी को सीआईए-थ्री पुलिस ने काबू किया

नकली खाद बनाने के मामले में खाली कट्टे सप्लाई करने वाले आरोपी को सीआईए-थ्री पुलिस ने काबू किया


पानीपत पुलिस 
23 मई 2021

मनोज कुमार , पानीपत 

नकली खाद बनाने के मामले में खाली कट्टे सप्लाई करने वाले आरोपी को सीआईए-थ्री पुलिस ने काबू किया।

पकड़े गए आरोपी की पहचान मोसिन निवासी आर्यपुरी कैराना शामली यूपी के रूप में हुई। गहनता से पूछताछ करने के लिए गिरफ्तार आरोपित को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन जी के कुशल दिशा निर्देशन में कार्रवाई करते हुए बीती 14 मई को कृषि विभाग की टीम को साथ ले गुप्त सूचना के आधार पर सनौली में यमुना पुल के नजदीक रामड़ा गांव रोड़ पर बने भगवती ट्रेडिंग कंपनी फर्म मे दंबिस देते हुए नकली खाद बनाने का भंडाफोड़ करते हुए मौके से भारी संख्या मे नकली खाद से भरे 600 कट्टे बिना मार्का, 38 कट्टे उतम डीएपी, 40 कट्टे यूरिया, 544 कट्टे कैल्शियम सल्फेट, 12 कट्टे पशुओ की चूरी व 10 कट्टे खल, एक पैकिंग मशीन व 2 वजन करने के काटे, 350 खाली कट्टे बगैर मार्का, 1004 खाली कट्टे कैल्शियम सल्फेट मार्का लगे, 29 खाली कट्टे जिंक प्लस मार्का लगे, 3 खाली कट्टे मार्का इफको डीएपी के बरामद किये थे। आरोपित अमित पुलिस टीम की भनक लगते ही गोदाम के पिछले गेट से फरार हो गया था।

गोदाम को सील कर आरोपितो के खिलाफ थाना सनोली मे फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर एक्ट 1985  व आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई थी।

सीआईए-थ्री पुलिस टीम ने भगवती ट्रेडिंग कंपनी के मालिक फरार आरोपित अमित निवासी सनौली खुर्द को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर ले गहनता से पुछताछ की तो आरोपित अमित ने बताया था की वह नकली खाद तैयार कर खाद को विभिन्न स्थानो पर सप्लाई कर चुका है। आरोपित ने बताया था कि वह खाद के खाली कट्टो को यूपी के जिला शामली के गाव आर्यपुरी निवासी मोसिन पुत्र शौकीन से खरीद कर लाता था। आरोपित अमित को जेल भेज आरोपित मोसिन की धरपकड़ आरंभ कर दी गई थी।

इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि  फरार आरोपित मोसिन को शनिवार शाम गुप्त सूचना के आधार पर सनौली रोड से काबू किया। गहनता से पूछताछ करने के लिए गिरफ्तार आरोपित मोसिन को आज माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

Around The Web

Uttar Pradesh

National