GOHANA : मुख्यमंत्री उडऩदस्ता की टीम ने मारा छापा, शराब के ठेके को किया सील

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

GOHANA : मुख्यमंत्री उडऩदस्ता की टीम ने मारा छापा, शराब के ठेके को किया सील

GOHANA : मुख्यमंत्री उडऩदस्ता की टीम ने मारा छापा, शराब के ठेके को किया सील


मुख्यमंत्री उडऩदस्ता की टीम ने मारा छापा, शराब के ठेके को किया सील
-ठेके से निकाल कर कमरे में बैठ कर बेची जा रही थी शराब
गोहाना : अरुण कुमार 
 मुख्यमंत्री उडऩदस्ता रोहतक की पुलिस टीम ने गोहाना में छापा मार कर ठेकेदार के कारिंदे को शराब बेचते काबू किया। कारिंदा ठेके से शराब निकाल कर साथ में एक कमरे में रख कर बेच रहा था। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने पुलिस की मौजूदगी में शराब के ठेके व कमरे को सील कर दिया। पुलिस ने चार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
 कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन में शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाई गई है। मुख्यमंत्री उडऩदस्ता रोहतक से एसआइ रामनिवास को सूचना मिली कि गोहाना में महम रोड स्थित विश्वकर्मा चौक के पास ठेके से शराब निकालकर बेची जा रही है। इस पर वे पुलिस की टीम के साथ गोहाना पहुंचे और आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस को सूचित किया। आबकारी विभाग से निरीक्षक अशोक कुमार व शहर थाना गोहाना से एएसआइ सबल सिंह मुख्यमंत्री उडऩदस्ता टीम के पास पहुंचे। इसके बाद संयुक्त टीम ने ठेके पर छापा मारा। ठेका बंद मिला लेकिन उसके पीछे कमरे में एक व्यक्ति बैठा मिला जिसके पास अंग्रेजी शराब की कई बोतलें थी। पूछताछ में उसने अपनी पहचान गांव भंडेरी के राजेश के रूप में दी और बताया कि ठेके से बोतलें बेचने के लिए निकाली गई हैं। ठेका गांव सिसाना के जितेंद्र का है और यहां गांव भंडेरी का राजेश, राजेश कुमार व तकदीर काम करते हैं। उन्होंने ठेके के साथ प्लाट व उनमें बने दो कमरों को किराए पर ले रखा है। पुलिस ने दूसरा कमरा खुलवाया तो वहां पुरानी शराब की पेटियां मिली। पुलिस के अनुसार राजेश ने बताया कि यह शराब अदालत से सुपरदारी पर आई है। आबकारी निरीक्षक ने कमरे और ठेके को सील कर दिया। अदालत से सुपरदारी पर ली गई शराब से संबंधित दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के अनुसार आरोपित राजेश मौके से बरामद की गई 10 बोतलों को लेकर लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर पाया। पुलिस ने राजेश, राजेश कुमार, तकदीर व जितेंद्र के खिलाफ लाकडाउन के दौरान शराब बेचने पर मामला दर्ज कर लिया।

Around The Web

Uttar Pradesh

National