कैबिनेट मंत्री की मुनाफाखोरों को चेतावनी, कहा- शिकायत मिली तो होगी सख्त कार्रवाई

  1. Home
  2. HARYANA
  3. FARIDABAD

कैबिनेट मंत्री की मुनाफाखोरों को चेतावनी, कहा- शिकायत मिली तो होगी सख्त कार्रवाई

कैबिनेट मंत्री की मुनाफाखोरों को चेतावनी, कहा- शिकायत मिली तो होगी सख्त कार्रवाई


कैबिनेट मंत्री की मुनाफाखोरों को चेतावनी, कहा- शिकायत मिली तो होगी सख्त कार्रवाई

बल्लबगढ़। (ब्यूरो) परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि प्रदेश में किसी भी प्रकार की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चाहे वह दवाइयों की हो, ऑक्सीजन गैस की हो या दैनिक उपभोग के सामान की। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति कालाबाजारी करते पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बल्लभगढ़ से जारी एक बयान में परिवहन मंत्री ने कहा कि अस्पताल हो या नर्सिंग होम, उन्हें सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार कोविड-19 के इलाज की रेट लिस्ट चस्पा करनी होगी। उसमें बेड व डॉक्टर की फीस सहित पूरा विवरण देना होगा। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर संबंधित अस्पताल का पिछले 5 दिन का रिकॉर्ड चैक किया जाएगा। सरकार के निर्देशानुसार रेट लिस्ट न लगाने वाले निजी अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन केंसिल करने के साथ-साथ उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा।

वहीं मूलचंद शर्मा ने कहा कि फल-सब्जियों, किराने के सामान और दूसरे सामान पर की जाने वाली मुनाफाखोरी के खिलाफ भी सरकार सख्ती से निपटेगी। परचून की दुकान, फल व सब्जी की दुकानों व रेहड़ी वालों को भी सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार रेट लिस्ट चस्पा करनी होगी और निर्धारित रेट पर ही लोगों को सामान देना होगा। चाहे सेक्टर हो, कॉलोनी हो या बाजार, जहां कहीं भी कोई दुकानदार रेट लिस्ट से अधिक दामों पर सामान बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Cabinet minister warns profiteers, says strict action will be taken if complaint is received

Around The Web

Uttar Pradesh

National