भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल समेत 15 लोगों पर मामला दर्ज

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल समेत 15 लोगों पर मामला दर्ज

भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल समेत 15 लोगों पर मामला दर्ज


भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल समेत 15 लोगों पर मामला दर्ज
गोहाना:
 लाकडाउन में नियमों का उल्लंघन करने पर शहर थाना गोहाना पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल समेत करीब 15 लोगों पर मामला दर्ज किया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट राहुल मोर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
 लाकडाउन में जिले में धारा 144 लगाई गई है। शहर क्षेत्र में लोगों की भीड़ न लगे इसके लिए नगर परिषद की एमई राहुल मोर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। मोर ने पुलिस को शिकायत दी कि उन्हें सूचना मिली की आंबेडकर चौक में कुछ किसान एकत्रित हुए हैं। वे मौके पर पहुंचे तो वहां लोगों द्वारा भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान के नेतृत्व में किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। मोर ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। बता दें कि गांव कथूरा के किसान करीब पांच ट्रालियों में गेहूं भर कर कुंडली बार्डर पर चल रहे किसानों के धरने पर लेकर गए थे। किसानों ने बीच में गोहाना में आंबेडकर चौक के निकट नारेबाजी की थी। इस पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट मोर की शिकायत पर सत्यवान समेत करीब 15 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National