GOHANA प्लास्टिक के जग में डाल कर सप्लाई करने जा रहा था चरस, काबू

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

GOHANA प्लास्टिक के जग में डाल कर सप्लाई करने जा रहा था चरस, काबू

GOHANA प्लास्टिक के जग में डाल कर सप्लाई करने जा रहा था चरस, काबू


प्लास्टिक के जग में डाल कर सप्लाई करने जा रहा था चरस, काबू
गोहाना:
 बरोदा थाना की पुलिस ने गांव आहुलाना के वजीर को 510 ग्राम चरस के साथ काबू किया। वह प्लास्टिक के जग में चरस डाल कर सप्लाई के जा रहा था और पुलिस ने उसे रास्ते में गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
 बरोदा थाना के पीएसआइ राहुल पुलिस की टीम के साथ बरोदा रोड पर गश्त कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली की गांव आहुलाना का वजीर चरस बेचता है और वह प्लास्टिक के जग में चरस डाल कर गोहाना-महम रोड स्थित मदीना मोड़ पर किसी को सप्लाई देने जा रहा है। पुलिस मदीना मोड़ पर पहुंच गई और एक ग्रामीण प्लास्टिक का जग लेकर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे काबू कर लिया और ड्यूटी मजिस्ट्रेट को बुला कर उसकी तलाशी ली। पूछताछ में आरोपित की पहचान गांव आहुलाना के वजीर के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास जग में 510 ग्राम चरस मिली। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National