पास हुए चौटाला: अंग्रेजी में 88 अंक प्राप्त किए

  1. Home
  2. HARYANA

पास हुए चौटाला: अंग्रेजी में 88 अंक प्राप्त किए

पास हुए चौटाला: अंग्रेजी में 88 अंक प्राप्त किए


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 18 अगस्त को आयोजित हुई सैकेंडरी व सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) एक दिवसीय परीक्षा का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया है। यह परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर देखा जा सकता है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने 10वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय में 88 अंक प्राप्त किए हैं। बता दें कि 10वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय में पास नहीं होने के कारण ओपी चौटाला का 12वीं कक्षा का रिजल्ट भी रोक दिया गया था।बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि सैकेंडरी अतिरिक्त विषय, अंक सुधार व विशेष अवसर परीक्षा का परिणाम 84.80 प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 3,697 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 3,135 उत्तीर्ण हुए व 562 परीक्षार्थी अनुतीर्ण रहे। इनमें से 2,196 छात्र थे जिसमें से 1,829 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 83.29 रही। 1,501 छात्राएं थी जिनमें से 1,306 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 87.01 रही।


उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सैकेंडरी अतिरिक्त विषय, अंक सुधार व विशेष अवसर परीक्षा का परिणाम 55.18 फीसदी रहा। इस परीक्षा में 2,787 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 1,538 उत्तीर्ण हुए व 1,249 परीक्षार्थी अनुतीर्ण रहे। इसमें 2,523 छात्रों में से 1,364 छात्र पास हुए। इनकी पास प्रतिशतता 54.06 रही। 264 छात्राओं मे से 174 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 65.91 रही। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इसी प्रकार सैकेंडरी (मुक्त विद्यालय) अतिरिक्त विषय, अंक सुधार व रि-अपीयर परीक्षा का परिणाम 64.06 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 2,120 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 1,358 उत्तीर्ण हुए, इनमें से 762 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है। इस परीक्षा में 1,333 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 826 छात्र पास हुए। 787 छात्राओं मे से 532 पास हुई।

सीनियर सैकेंडरी (मुक्त विद्यालय) अतिरिक्त विषय, अंक सुधार व रि-अपीयर परीक्षा का परिणाम 45.71 फीसदी रहा है। इस परीक्षा में 1,398 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 639 उत्तीर्ण हुए। इनमें से 759 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है। इस परीक्षा में 1,194 छात्र और 203 छात्राएं शामिल रही। इनमें से 546 छात्र 92 छात्राएं पास हुई हैं।
पुनर्मूल्यांकन के लिए 20 दिन में करें आवेदन
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन के लिए 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन बोर्ड को कर सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थियों को निर्धारित शुल्क भी अदा करना होगा।

बोर्ड अध्यक्ष ने ओपी चौटाला को फोन कर दी बधाई
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री को बधाई देने के लिए फोन किया। उस समय वे पंचकुला में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। फोन उनके पीए ने उठाया था। बोर्ड चेयरमैन ने उनको बधाई दी।

12वीं के रिजल्ट के लिए करना होगा आवेदन
पूर्व मुख्यमंत्री का 12वीं कक्षा का रिजल्ट इसलिए रोक दिया गया था क्योंकि वो 10वीं कक्षा में अंग्रेजी विषय में पास नहीं थे। अब अंग्रेजी में पास होने के बाद उनकी 12वीं कक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को एक आवेदन करना होगा। उसमें बताना होगा कि 10वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय में वे पास हो गए हैं, इसलिए उनका 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाए।

10वीं में 60 फीसदी से ज्यादा हुए नंबर
पूर्व मुख्यमंत्री प्रथम श्रेणी से 10वीं कक्षा में पास हो गए हैं। अंग्रेजी विषय में पास होने से पहले उसके 54 प्रतिशत अंक थे। अंग्रेजी में 88 नंबर आने से उनकी अंक प्रतिशत बढ़कर लगभग 61 हो गई है। अब उनकी कक्षा 10वीं प्रथम श्रेणी से पास मानी जाएगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से प्रथम श्रेणी से 10वीं पास करने वाले वे सबसे ज्यादा बुजुर्ग परीक्षार्थी बन गए हैं।

Around The Web

Uttar Pradesh

National