"हर हित" रिटेल स्टोर का 7 अक्टूबर को मुख्यमंत्री करेंगे उदघाटन

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

"हर हित" रिटेल स्टोर का 7 अक्टूबर को मुख्यमंत्री करेंगे उदघाटन

"हर हित" रिटेल स्टोर का 7 अक्टूबर को मुख्यमंत्री करेंगे उदघाटन


"हर हित" रिटेल स्टोर का 7 अक्टूबर को मुख्यमंत्री करेंगे उदघाटन

(गोहाना) हरियाणा सरकार के अंतर्गत हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन लिमिटेड की ओर से "हर हित" रिटेल स्टोर का शुभारंभ किया जा रहा है ! 

जिसका उदघाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा पहले नवरात्रे 7 अक्टूबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा ! 

स्टोर संचालक व ड्रीम मेकर्स एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत लूथरा के अनुसार "हर हित" रिटेल स्टोर में उच्च गुणवत्ता और उचित दाम पर घर की रोजमर्रा की जरूरत का   सामान,राशन,खाद्य सामग्री,स्नैक एंड बैकरी, फूड्स, होमकेयर व पर्सनल केयर इत्यादि सामान बेहतर दामो पर उपलब्ध होगा ! 

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रदेश भर से युवा उद्यमियों के अब तक 1200 से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुए है जिसमे से सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद 7 अक्टूबर को 68 हर हित स्टोर काम करना शुरू कर देंगे ! 

ये स्टोर प्रदेशभर में 19 जिलो में बनाए गए हैं व प्रदेश में व्यापार, रोजगार और आधुनिक बाजार को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो में पहले चरण में 2000 स्टोर खोले जाने हैं ! 

सिविल रोड स्थित "हर हित" रिटेल स्टोर के मार्गदर्शक व ड्रीम मेकर्स एनजीओ के संस्थापक रमेश लूथरा ने कहा कि हरियाणा सरकार व हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन लिमिटेड विभाग की ओर से यह सराहनीय प्रयास किया गया है जिसके लिए उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री महोदय का धन्यवाद भी किया!

Around The Web

Uttar Pradesh

National