पंजाब में कांग्रेस को मिली करारी हार, क्या सिद्धू देंगे इस्तीफा और हरीश चौधरी ने बयान में क्या कहा- जानिए पूरी जानकारी

  1. Home
  2. Politics

पंजाब में कांग्रेस को मिली करारी हार, क्या सिद्धू देंगे इस्तीफा और हरीश चौधरी ने बयान में क्या कहा- जानिए पूरी जानकारी

पंजाब में कांग्रेस को मिली करारी हार, क्या सिद्धू देंगे इस्तीफा और हरीश चौधरी ने बयान में क्या कहा- जानिए पूरी जानकारी


चंडीगढ़: पंजाब में सभी सीटों के रुझान आ गए हैं और आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है. आंकड़ों के मुताबिक आप को पंजाब में दो तिहाई बहुमत मिलता दिख रहा है, जबकि कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी को जीत की बधाई दी है.

करारी हार के बाद सिद्धू देंगे इस्तीफा?

पंजाब में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने हार की जिम्मेदारी ली है और कहा पंजाब की जनता के फैसले का सम्मान करता हूं. सांसद जसबीर गिल के आरोप पर कहा कि गिल खुद इस चुनाव में कहां थे? वो अकाली के साथ थे. इसके साथ ही उन्होंने सिद्धू के इस्तीफे पर भी बात की और कहा कि सिद्धू के इस्तीफे के बारे में मुझे मालूम नहीं है. ये पार्टी का अंदरूनी मामला है और उनको इस्तीफा देना होगा तो खुद इस्तीफा देंगे.

पंजाब में आप सबसे आगे

पंजाब चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार इस समय पंजाब में 91 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. 17 सीटों पर इंडियन नेशनल कांग्रेस, 6 सीटों पर अकाली दल और 3 सीटों पर अन्य आगे चल रही है. इन आंकड़ों के हिसाब से आप पंजाब में दो तिहाई बहुमत हासिल कर रही है

सिद्धू ने AAP को दी जीत की बधाई

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर आप को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि  'जनता की आवाज भगवान की आवाज है. पंजाब के लोगों के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करें. आप को बधाई!'

कांग्रेस सासंद जसबीर सिंह गिल ने उठाए सवाल

कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने ट्वीट कर कांग्रेस की हार के बाद गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने लिखा, 'अंदरूनी कलह, अनुशासनहीनता, नोटों के टिकट, कार्यकर्ताओं का मोहभंग, नेताओं के अहंकार ने पंजाब में कांग्रेस को परास्त कर दिया है.'

Around The Web

Uttar Pradesh

National