1 करोड़ में खरीदा गया था कांस्टेबल भर्ती का पेपर

  1. Home
  2. HARYANA

1 करोड़ में खरीदा गया था कांस्टेबल भर्ती का पेपर

1 करोड़ में खरीदा गया था कांस्टेबल भर्ती का पेपर


रियाणा कर्मचारी चयन आयोग की पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक होने के कारण रद्द हो गई है। वहीं मामले की जांच करते हुए पेपर लीक करने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए कैथल डीएसपी के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है। अब तक करनाल व कैथल में 8 आरोपियों को अलग-अलग रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। 4 आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। वहीं पुलिस की पूछताछ में पुलिस हिसार के रहने वाले आरोपी नरेंद्र ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उसे हरियाणा पुलिस कांस्टेबल का पेपर 1 करोड़ रुपए में मिला था।

हिसार के नरेंद्र ने एक करोड़ में खरीदा था कांस्टेबल का पेपर
पुलिस की पूछताछ में हिसार निवासी नरेंद्र ने खुलासा किया कि उसको 1 करोड़ रुपए में हरियाणा पुलिस कांस्टेबल का पेपर मिला था। पेपर 6 अगस्त को ही उसके पास पहुंच गया था। उसी शाम को उसने कैथल में रमेश व अन्य लोगों को पेपर दिया था। रमेश ने आगे किसी को 12 लाख में तो किसी 18 लाख में पेपर की आंसर-की बांटी थी।

नरेंद्र की सिरसा से हुई गिरफ्तारी
शनिवार को पुलिस ने कार में पुलिस भर्ती परीक्षा की आंसर-की लेकर बैठे कैथल के गांव प्यौदा निवासी नवीन, जींद जिला के गांव खापड़ निवासी गौतम व नवीन को गिरफ्तार किया था। इन्होंने पुलिस को बताया था कि थुआ निवासी कोचिंग सेंटर संचालक रमेश केंद्र व राज्य सरकार की भर्ती परीक्षाओं में दूसरे की जगह परीक्षा दिलवाने जैसे घोटाले करता है। आंसर-की भी रमेश ने प्रति परीक्षार्थी 12 लाख रुपए में बेची है। इसके बाद पुलिस ने रमेश को काबू कर लिया। 7वीं गिरफ्तारी किच्छाना निवासी राजेश की हुई थी। पूछताछ में हिसार निवासी नरेंद्र का नाम भी सामने आया, जिसे पुलिस ने रात को सिरसा में रेड करके गिरफ्तार कर लिया। गौतम, नवीन व राजेश को जेल भेज दिया, जबकि रमेश, नरेंद्र व संदीप का रिमांड लिया गया है।

एसआईटी करेगी जांच
अब तक की कार्रवाई के लिए सोमवार दोपहर को एसपी कैथल प्रैस वार्ता करके खुलासा भी कर सकते हैं। SP लोकेंद्र सिंह ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। इसमें सीआईए-1 व सीआईए-2 के अधिकारी शामिल हैं। गिरोह से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दो दिन से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रेड कर रही है। दूसरे जिलों की पुलिस से भी मदद ली जा रही है। कैथल में बालाजी डिफेंस एकेडमी चलाने वाला जींद के गांव थुआ निवासी रमेश अब तक गिरोह में मुख्य आरोपी है। इसलिए रमेश और उससे जुड़े जींद जिला के गांव खापड़ निवासी संदीप व हिसार निवासी नरेंद्र को पुलिस ने 9 दिन के रिमांड पर लिया है। इस दौरान पुलिस पता लगाएगी कि आरोपियों के संपर्क किन लोगों से हैं, जिन्होंने पेपर लीक कर दिया।

एक दिन पहले ही आने लगे थे पेपर पास करवाने के ऑफर
लीक करवाए गए पेपर की आंसर-की प्रदेश के कई जिलों में पहुंची। बताया जा रहा है कि परीक्षार्थियों के पास परीक्षा से एक दिन पहले ही पेपर पास करवाने के ऑफर आने लगे थे। परीक्षा पास करवाने के लिए लाखों रुपए की रकम मांगी गई। ऑफर देते समय परीक्षार्थियों को खुद का या किसी नजदीकी का ही पेपर पास करवाने की बात कही गई थी। लीक पेपर एक दलाल से दूसरे, दूसरे से तीसरे तक पहुंचते हुए इतना वायरल हुआ कि आरोपी पुलिस की गिरफ्त से नहीं बच सके।

पुलिस ने 20 से ज्यादा लोग किए पूछताछ में शामिल
पुलिस इस मामले में 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। कई युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। शनिवार को सीआईए-वन में पुलिस की गाड़ियों का रातभर आना-जाना लगा रहा। एसपी लोकेंद्र सिंह खुद मामले को देख रहे हैं। रविवार को भी एसपी ने सीआईए थाना में कई घंटे बिताए और पूरे मामले पर अपडेट ली। पेपर लीक पर सरकार के साथ विपक्षी पार्टियों की भी नजर है, इसलिए पुलिस इसे हाई प्रोफाइल केस के अनुसार ही ट्रेस करने में लगी है।

किसी ने साली के लड़के तो किसी ने साले के लिए 12 लाख में किया था सौदा
थुआ निवासी रमेश से जिन पात्रों ने कांस्टेबल की लिखित परीक्षा के लिए आंसर-की ली थ, उनमें से कैथल पुलिस की सीआईए-2 इंस्पेक्टर सोमबीर की टीम ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी को कोर्ट में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया, जबकि 6 का मोबाइल तलाशने व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया है।
रमेश ने 12-12 लाख रुपए में आंसर-की दी थी, जिससे किसी ने अपनी साली के लड़के तो किसी ने अपने साले तो किसी ने चाचा के लड़के के लिए आंसर-की ली थी। उचाना कलां जिला जींद निवासी व्यक्ति ने अपनी साली के लड़के के लिए आंसर-की ली थी। आरोपी को गिरफ्तार करके रिमांड पर लिया गया। साली के लड़के की तलाश की जा रही है। - गांव उचाना खुर्द जिला जींद निवासी व्यक्ति ने अपने चाचा के लड़के व साले को आंसर-की रमेश से लेकर भेजी। दोनों युवकों की गिरफ्तारी व मोबाइल की बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। - गांव तारखां जिला जींद निवासी ने स्वयं की इवनिंग शिफ्ट के लिए आंसर-की ली थी। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। - गांव दरोली खेडा जिला जींद निवासी, गांव थुआ जिला जींद के दो युवकों व गांव सेगा जिला कैथल निवासी ने स्वयं के लिए आंसर-की हासिल की थी। चारों युवकों से मोबाइल की बरामदगी के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National