हरियाणा के गांवों में कोरोना मचा रहा कहर, एक सप्ताह में दर्जनों संदिग्ध मौतें

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा के गांवों में कोरोना मचा रहा कहर, एक सप्ताह में दर्जनों संदिग्ध मौतें

हरियाणा के गांवों में कोरोना मचा रहा कहर, एक सप्ताह में दर्जनों संदिग्ध मौतें


हरियाणा के गांवों में कोरोना मचा रहा कहर, एक सप्ताह में दर्जनों संदिग्ध मौतें

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। अब गांव भी इससे अछूते नहीं हैं। गांवों में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। सोनीपत के गांव हरसाना में बीते एक सप्ताह में 12 संदिग्ध मौत हुई हैं। हालांकि इन 12 मौतों से 2 की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। वहीं रोहतक के  टिटौली गांव में पिछले दो सप्ताह में लगभग 35 से ज्यादा लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है। हालांकि, सीएमओ अनिल बिरला के अनुसार सिर्फ 5 मौतें ही कोरोना से हैं।

इस बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार को गांव के लिए विशेष नीति बनाने की सलाह दी है। हुड्डा ने कहा कि गांव की बड़ी जनसंख्या कोरोना की चपेट में आ चुकी है और इलाज के अभाव में जिंदगी-मौत से जूझ रही है। लेकिन ना ही गांव में टेस्टिंग की कोई व्यवस्था है और ना ही इलाज का कोई बंदोबस्त।

पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश के तमाम जिलों में गाँव-गांव से लगातार दर्जनों के हिसाब से मौतों की खबर सामने आ रही हैं। एक-एक गाँव में कोरोना कई-कई परिवारों को निगल चुका है। लेकिन ग्रामीणों इलाकों की इन मौतों का आंकड़ा सरकारी रिकॉर्ड में कहीं दर्ज ही नहीं है।

हुड्डा ने सरकार को सलाह दते हुए कहा कि गांव में टेस्टिंग, ट्रेसिंग, मेडिकल कैंप के साथ ही तुरंत अस्थाई अस्पतालों की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। वहीं ऑक्सीजन का कोटा भी केंद्र सरकार से दोगुना करवाना होगा। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाने के प्रबंध करने होंगे।

Around The Web

Uttar Pradesh

National