ब्लैक फंगस से पार्षद  समेत पांच ने दम तोड़ा 

  1. Home
  2. HARYANA
  3. KARNAL

ब्लैक फंगस से पार्षद  समेत पांच ने दम तोड़ा 

ब्लैक फंगस से पार्षद  समेत पांच ने दम तोड़ा 


ब्लैक फंगस से पार्षद 
समेत पांच ने दम तोड़ा 
हरियाणा। कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस जानलेवा होता जा रहा है। सोमवार को प्रदेश में करनाल के बीजेपी पार्षद समेत पांच लोगों की ब्लैक फंगस से मौत हो गई। इनमें करनाल व सिरसा में दो-दो व हिसार में एक महिला की मौत हो गई। करनाल में बीजेपी के वार्ड-7 के पार्षद सुदर्शन कालड़ का मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में ब्लैक फंगस का इलाज चल रहा था। सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई। हाल ही में वे कोरोना को मात देकर लौटे थे। उधर,सिरसा में गांव बरुवाली के सतनाम का कोरोना संक्रमित होने के बाद निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह शुगर का मरीज भी था। इलाज के दौरान उन्हें आंख के पास दाएं तरफ दर्द महसूस होने लगा। जांच में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई। इसके बाद परिजन उन्हें ऑपरेशन के लिए जयपुर ले गए। ऑपरेशन के बाद 12 मई को वापस शहर आकर उसी अस्पताल में भर्ती करा दिया। इसी बीच फंगस दूसरी आंख व दिमाग तक फैल गया,जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं, गांव चाहरवाला सावित्री की मौत ब्लैक फंगस से होने की पुष्टि हुई है। महिला कोरोना संक्रमित होने के साथ शुगर की मरीज भी थी। बताया जा रहा है कि इलाज के लिए इंजेक्शन नहीं मिल पाया था। सोमवार को फतेहाबाद में एक महिला में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National