हरियाणा में गैंगरेप-मर्डर में 2 को फांसी की सजा:फैक्ट्री जा रही युवती का किया था अपहरण; रेप के बाद हत्या कर शव खुर्द-बुर्द किया

  1. Home
  2. Crime

हरियाणा में गैंगरेप-मर्डर में 2 को फांसी की सजा:फैक्ट्री जा रही युवती का किया था अपहरण; रेप के बाद हत्या कर शव खुर्द-बुर्द किया

d


हरियाणा के सोनीपत में कोर्ट ने 2 दरिंदों को फांसी की सजा दी है। 9 मई 2017 को फैक्ट्री जा रही एक युवती की इन्होंने अपहरण कर लिया ओर इसके बाद रोहतक में गैंग रेप किया। इसके बाद पार्श्वनाथ सिटी में लड़की की हत्या कर शव को खुर्द बुर्द कर दिया था। इस मामले में एएसजे आरपी गोयल की कोर्ट में 44 लोगों की गवाही हुई। युवती की सहकर्मी के बयान दरिंदों को फांसी की सजा दिलाने में अहम रहे।

ये था मामला

बताया गया है कि सोनीपत शहर की एक युवती फैक्टरी में काम करती थी। वह 9 मई 2017 को अपने साथ काम करने वाली दूसरी युवती के साथ काम पर जाने के लिए निकली थी। रास्ते में 2 युवकों ने उसे जबरन कार में डाला और फरार हो गए। युवती को रोहतक ले गए। वहां पर उसे नशीला पदार्थ पिलाया और उससे सामूहिक रेप किया। इसकी बाद युवती की हत्या कर शव को खुर्द बुर्द कर दिया। बाद में पुलिस ने रोहतक से शव बरामद किया तो उसकी पहचान हुई।

साथी की गिरफ्तारी पर खुला राज

इस बीच पुलिस सीआईए ने कीर्ति नगर के सुमित को देसी पिस्तोल के साथ गिरफ्तार किया था। उसने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने कबीरपुर निवासी विकास यादव के साथ मिलकर युवती का अपहरण किया था। उसके बाद वे कार से उसे रोहतक ले गए थे। रोहतक में उसे कोई नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और हत्या कर दी।

6 दिसंबर को ठहराया था दोषी

पुलिस ने सुमित के बाद विकास यादव को भी गिरफ्तार किया था। गैंगरेप और हत्या के इस केस की सुनवाई एएसजे आरपी गोयल की कोर्ट में चले रही थी। युवती की सहकर्मी, मृतका के माता-पिता समेत 44 लोगों के बयान कोर्ट में दर्ज हुए। साक्ष्यों और गवाहों के बयान के बाद कोर्ट ने 6 दिसंबर को सुमित और विकास को दोषी करार दिया था।

भेजे गए जेल

एएसजे आरपी गोयल की कोर्ट ने सोमवार को इस मामले में फाइनल सुनवाई की। कोर्ट ने दोनों दोषियों सुमित और विकास को फांसी की सजा सुनाई। इसके बाद दोनों को कड़ी सुरक्षा में पुलिस जेल ले गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National