जींद: जुलाना में 3 बदमाशों ने हवाई फायर कर दी मकान मालिक को जान से मारने की धमकी
K9 Media
जींद जिले के जुलाना में बदमाशों ने देर रात घर में घुस कर फायरिंग की है।बदमाशों द्वारा मकान मालिक को जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत मिलते ही जुलाना पुलिस ने 3 युवकों के खिलाफ केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जुलाना कस्बे के वार्ड 9 में रहने वाले अजित ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।उनका कहना है कि रात के समय 3 बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और तीनों उसके घर में घुस गए। तीनों ने घर के अंदर पिस्तौल निकालकर एक-एक करके वहाँ 3 हवाई फायर किए। गोलियों की आवाज सुनकर वहाँ के लोगों में दहशत फैल गई है।
अजीत से बातचीत में पता चला है कि बदमाशों ने उसके घर में घुसकर तीन हवाई फायर किए और उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जुलाना निवासी आशीष, भावड़ गांव निवासी मीता उर्फ कालिया व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी चैक रही है।
अजीत से बातचीत में पता चला है कि बदमाशों ने उसके घर में घुसकर तीन हवाई फायर किए और उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जुलाना निवासी आशीष, भावड़ गांव निवासी मीता उर्फ कालिया व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी चैक रही है।