हरियाणा : आयुष्मान CEO के बैंक से मिले 39 लाख रूपये, घर से 1 करोड़ बरामद

  1. Home
  2. Crime

हरियाणा : आयुष्मान CEO के बैंक से मिले 39 लाख रूपये, घर से 1 करोड़ बरामद

haryana


हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम द्वारा 26 सितंबर को रिश्वत के मामले में पकड़े गए आरोपी डॉ. रवि विमल को फिर से पंचकूला की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसका 2 दिन का पुलिस रिमांड बढ़ाया गया। इस मामले में छानबीन के दौरान आरोपी डॉक्टर के पंचकूला के सेक्टर 11 स्थित आईसीआईसीआई बैंक के लॉकर से 39 लाख 85000 बरामद किए गए है। इस मामले में आरोपी डॉक्टर से पूछताछ जारी है।
इस मामले में छानबीन के दौरान आरोपी डॉक्टर के पंचकूला के अमरावती स्थित फ्लैट से एक करोड़ 2 लाख रुपए की नकदी बरामद की जा चुकी है। ACB की इस मामले में जांच जारी है।
डॉ. रवि विमल जिला पंचकूला में आयुष्मान भारत योजना के डिप्टी CEO के पद पर कार्यरत था। ACB की टीम को करनाल के एक निजी अस्पताल के संचालक से शिकायत प्राप्त हुई कि आरोपी डॉ. रवि विमल आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध उसके अस्पताल का सस्पेंशन रद्द करने के बदले में 10 लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा है।
इसमें से 5 लाख रुपए देने की बात तय हुई। इस पर कार्रवाई करते हुए ACB करनाल की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सभी तथ्यों का विश्लेषण करते हुए इसकी जांच की जा रही है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National