दिल्ली: दिल्ली मेट्रो स्टेशन से सड़क पर कूद 49 वर्षीय शख्श ने की खुदखुशी
K9 Media
दिल्ली के महाराजा सूरजमल मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म से एक 49 वर्षीय बुजुर्ग की कूदकर अपनी जान देने की दिल झकझोर कर रख देने वाली घटना सामने आयी है| इसकी जानकारी पुलिस को मेट्रो प्रशासन ने दी तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।मौके पर पहुंची पुलिस बुजुर्ग को इलाज के लिए संजय गाँधी अस्पताल ले गई, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रख लिया।घटना तकरीबन दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है| पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान हरीश पुत्र हजरा सिंह के रूप में हुई। बुजुर्ग रोहिणी दिल्ली सेक्टर-07 का रहने वाला था। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक के परिवार को इस संबंध में जानकारी दे दी गई है। पुलिस इस मामले में आगे की जाँच में जुट गई है।