हांसी: 5 किलो गांजा जब्त, नशा तस्कर हिरासत में

k9 media
हांसी शहर में पुलिस ने विशेष नशा विरोधी अभियान के तहत एक कार में एक संदिग्ध के पास से 5 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान आदमपुर के जवाहर नगर निवासी सतबीर के रूप में हुई है। हांसी पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया और दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है| हिरासत में रहते हुए आरोपी से विस्तार से पूछताछ की जाएगी। यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि नशीला पदार्थ कहां से लाया गया था और किसे सप्लाई करना था|
हांसी से हिसार जाते पकड़ा गया आरोपी
एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि हांसी पुलिस के स्पेशल ऑफिसर को गोपनीय सूचना मिली कि एक व्यक्ति जल्द ही हांसी से हिसार में नशीली दवाएं बेचने के लिए जाएगा| अगर जल्द ही नाकाबंदी की जाए तो व्यक्ति पकड़ा जा सकता है| हांसी पुलिस की स्पेशल टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध व्यक्ति की गाड़ी को रोका और उससे पूछताछ की| मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार हांसी डाॅ. अनिल कुमार के समक्ष नियमानुसार तलाशी ली गई, उसके पास से 5 किलो गांजा बरामद हुआ|