Shraddha Murder Case : आफताब पूनावाला ने जज के सामने चली शातिर चाल, देखिये
Shraddha Murder Case: एसकेटी कोर्ट ने श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी Aftab Poonawala की पुलिस हिरासत 4 दिन के लिए बढ़ा दी गयी है। आफताब पूनावाला की पुलिस हिरासत आज (मंगलवार) को खत्म होनी थी। मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विशेष सुनवाई के लिए आफताब को कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान जज के सामने आफताब ने कहा कि जो कुछ भी हुआ वह ‘Heat Of The Moment' था। यानी उसने जो किया वह बिना सोचे-समझे गुस्से में किया।
झूठे बयान देकर पुलिस को कर रहा गुमराह-
Aftab Poonawala को इससे पहले विशेष सुनवाई में दिल्ली की अदालत में पेश किया गया था। Delhi Police ने अदालत से यह कहते हुए उसकी हिरासत बढ़ाने का अनुरोध किया था कि आफताब अपनी कथित लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर की हत्या पर झूठे बयान देकर पुलिस को गुमराह कर रहा है।
नार्को टेस्ट से पहले होगा पॉलीग्राफ टेस्ट-
Shraddha Murder Case के आरोपी आफताब का दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में नार्को टेस्ट कराया जाएग। नार्को टेस्ट से पहले आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट होना है । इस टेस्ट के जरिए पुलिस उस सच को जान सकेगी जिसे आफताब ने अब तक सबसे छुपाया है। कोर्ट ने नार्को टेस्ट 5 दिन के भीतर पूरा करने का करने का आदेश दिया है। इस टेस्ट में आरोपी से करीब 50 सवाल पूछे जांयेंगे। गौरतलब है कि आफताब कई मुद्दों पर गोलमोल जवाब दे रहे हैं और कई बातों से मुंह भी मोड़ लेते हैं। ऐसे में नार्को टेस्ट ही एकमात्र रास्ता है जिससे दुनिया सच जान सकेगी।
CCTV में आया बैग लेकर जाता नजर-
वहीं इस केस में एक और खुलासा हुआ है। जिसमें पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जिसमें खुलासा हुआ है कि आफताब को एक बैग ले जाते हुए देखा गया था और यह संदेह है कि वह अपनी प्रेमिका के शरीर के कटे हुए हिस्सों को ठिकाने लगाने जा रहा था। सीसीटीवी फुटेज में, आफताब ने तीन चक्कर लगाए और पुलिस को संदेह है कि वह शरीर के उन हिस्सों को निपटाने के लिए बैग के साथ बाहर गया था, जिन्हें उसने कई दिनों की अवधि में राष्ट्रीय राजधानी में डंप करने से पहले फ्रिज में रखा था।
ह्त्या के दिन था नशे में
इस बीच,Shraddha Murder Case में गायब हुए अहम सबूतों का पता लगाने के लिए महरौली के जंगल में दिल्ली पुलिस का तलाशी अभियान लगातार छठे दिन भी जारी रहा। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, आफताब ने पुलिस को बताया कि हत्या के दिन वह ड्रग्स के नशे में था।