Delhi Crime: पूनम का कबूलनामा, गहने बेच पैसे पहली पत्नी को भेज दिए और बच्चों पर बुरी नजर ......
Delhi Murder Case : श्रद्धा वाकर की नृशंस हत्या का खौफ दिल्ली पर भारी पड़ रहा है, पुलिस ने शहर के पूर्वी हिस्से में इसी तरह के अपराध का पर्दाफाश किया है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर पिछली शादी से अपने बेटे की मदद से अपने पति की हत्या कर दी थी। फिलहाल माँ-बेटे दोनों पुलिस हिरासत में है।
Delhi Murder Case : श्रद्धा वाकर की नृशंस हत्या का खौफ दिल्ली पर भारी पड़ रहा है, पुलिस ने शहर के पूर्वी हिस्से में इसी तरह के अपराध का पर्दाफाश किया है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर पिछली शादी से अपने बेटे की मदद से अपने पति की हत्या कर दी थी। फिलहाल माँ-बेटे दोनों पुलिस हिरासत में है।
महिला और बेटे ने अपराध किया कबूल
पुलिस ने कहा कि महिला और उसके बेटे ने जघन्य अपराध कबूल कर लिया है। उन्होंने कहा कि महिला पूनम यह जानने के बाद गुस्से में थी कि उसके पति अंजन दास ने उसके गहने बेच दिए थे और पैसे अपनी पहली पत्नी को भेज दिए थे, जो अपने आठ बच्चों के साथ बिहार में रहती थी। इसी के साथ यह भी कहा कि उसके पति की नीयत ठीक नहीं थी। वह उसके बच्चों पर बुरी नजर रखता था।
पूनम ने 2017 में की अंजन दास से शादी
"2016 में अपने पति कल्लू के निधन के बाद पूनम ने 2017 में अंजन दास से शादी की। कल्लू दीपक के पिता थे। (Delhi Murder Case) मृतक अंजन की शादी बिहार में भी हुई थी और उसके आठ बच्चे थे। बताया जा रहा हत्या का कारण पिता के किसी दूसरी महिला से अवैध संबंध बताए जा रहे हैं जिसके कारण मां और बेटे ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
शराब पीला कर दिया वारदात को अंजाम
"मां-बेटे ने मृतक अंजन को शराब पिलाई और उसमें नींद की गोलियां मिला दीं। फिर उन्होंने उसका गला काट दिया और खून पूरी तरह से निकल जाने के लिए शरीर को एक दिन के लिए घर में छोड़ दिया। फिर उन्होंने शरीर के 10 टुकड़े कर दिए और छह टुकड़े कर दिए। टुकड़े बरामद किए गए हैं। दास को कथित तौर पर पूनम और उनके बेटे दीपक ने एक ऐसे मामले में मार डाला था, जिसमें श्रद्धा वाकर की हत्या से काफी समानताएं हैं। (Delhi Murder Case )मई में, आफ़ताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या कर दी, उसके 35 टुकड़े कर दिए, उन्हें 300 लीटर के फ्रिज में रख दिया और बाद में उन्हें महरौली के जंगल में बिखेर दिया।
Delhi Murder Case