सामने आया श्रद्धा का 2 साल पुराना Police Complaint Letter, श्रद्धा का 'टुकड़े-टुकड़े' होने का डर हुआ सच
Shraddha Murder Case : जैसे कि आपको पता है आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी लिव-इन गर्लफ्रेंड श्रद्धा वाकर की कथित तौर पर हत्या कर दी और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। इस मामले को लेकर एक और चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। जिसमें पता चला है कि श्रद्धा वाकर ने 2020 में पुलिस को लिखा था।
टुकड़े-टुकड़े करने की दी थी धमकी
"मैं श्रद्धा विकास वालकर आफताब के खिलाफ शिकायत देती हूं कि वो मेरे साथ बदसलूकी करता है, मुझे मारता है। आज उसने मेरी जान लेने की कोशिश की। जिसमें श्रद्धा ने उसमे बताया कि आफताब ने उसे मारने की कोशिश की और उसके टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी। उन्होंने आगे लिखा, "छह महीने से वो मुझे पीट रहा था, लेकिन मुझमें पुलिस के पास जाने की हिम्मत नहीं थी, क्योंकि वो मुझे जान से मारने की धमकी देता था। उसके माता-पिता जानते हैं कि उसने मुझे मारने की कोशिश की थी।"
दबाव में लेनी पड़ी शिकायत वापस
मैं आज तक उसके साथ रहती थी क्योंकि हम जल्द ही किसी भी समय शादी करने वाले थे और उसके परिवार का आशीर्वाद था। अब से मैं उसके साथ रहने को तैयार नहीं हूं। इसलिए किसी भी तरह की शारीरिक क्षति 23 नवंबर, 2020 को तुलिंज पुलिस को लिखे वाकर के पत्र में कहा गया है कि तुलिंज पुलिस ने टीओआई को बताया कि वे पूछताछ करने के लिए पूनावाला के घर गए थे लेकिन वाकर ने बाद में शिकायत वापस ले ली और कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी। उसने कथित तौर पर पूनावाला और उसके परिवार के दबाव में शिकायत वापस ले ली।
वाशरूम में ले कर किये 35 टुकड़े
इसी के साथ आपको जानकारी दें दे कि आरोपी ने गूगल का सहरा लेकर सभी जानकारी हासिल की। फिर वाशरूम में ले जा कर उसके 35 टुकड़े कर दिए। इसके साथ पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि आफताब मानव शरीर रचना के बारे में भी जानकारी हासिल की थी। जिससे उसे शव के टुकड़े करने में हेल्प मिल सके। आरोपी ने शव 35 टुकड़े करने के बाद आफताब नजदीक दुकान से एक फ्रिज खरीद कर लाया और उसने शव के फ्रिज में डाल दिये।
बदबू को दबाने के लिए इन चीजो का किया उपयोग
जांच में यह भी पता चला कि उसने शव से निकलने वाली बदबू को दबाने के लिए अगरबत्ती और रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल किया। श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स का उपयोग करके अपने दोस्तों के साथ बातचीत की ताकि संदेह पैदा न हो। इसी के साथ आपको बता दें कि उसने उसके क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान भी किया ताकि कंपनियां उसके मुंबई के पते पर उससे संपर्क न करें।
आफताब के खिलाफ अहम सबूत
1. आफताब के घर से श्रद्धा का बैग मिला है।
2- कॉल रिकॉर्डिंग और लोकेशन से जुड़ी जानकारी।
3- किचन में खून के धब्बे मिले।
4- आफताब के हाथ पर लगे घाव का इलाज करने वाले डॉक्टर का जवाब.
5- आफ़ताब को चाकू बेचने वाले दुकानदार का जवाब.
6- श्रद्धा के पिता और उसके दोस्तों के जवाब।
7- श्रद्धा के बैंक खाते के लेन-देन का विवरण।
8- जंगल में मिले शरीर के टुकड़े।
9- शरीर के अंग रखने के लिए खरीदे गए सामान का बिल और दुकानदार का बयान।
10- आफताब का इकबालिया बयान
11वां सबूत डेटिंग एप 'बम्बल' का पूरा डेटा पुलिस ने जुटाया है।