23 साल से फरार चल रहा अपराधी, पुलिस को मिला इस हालत में

  1. Home
  2. Crime

23 साल से फरार चल रहा अपराधी, पुलिस को मिला इस हालत में

Hathin


एवीटी हथीन व क्राइम ब्रांच होडल की ने एक ऐसा मामला सुलझाया है जिसमें 23 साल से फरार चल रहे अपराधी को पकड़ा है. 29 जनवरी 1995 को मृतक सिराजुद्दीन के भाई अजमुद्दीन के साथ बस अड्डा हथीन पर हुई कहा सुनी की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने उस पर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया था। इस संबंध में शिकायतकर्ता ईसराईल की शिकायत पर थाना हथीन में हत्या सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए हत्या वारदात में शामिल मुख्य आरोपी रशीद, सहित जैकम, शहीद उमर,शंकर तथा मौसम समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान अदालत में दे दिया था जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत श्रीमान ने वर्ष 1997 में मुख्य आरोपी रशीद को दोषी मानते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

पांच साल सजा उपरांत दोषी ने माननीय उच्च न्यायालय में अपनी अपील लगाई और इसके उपरांत वर्ष 2001 में फरार हो गया था और अपने ठिकाने बदल-बदल कर रह रहा था। वर्ष 2024 में आरोपी पर ₹5000 का इनाम घोषित किया गया था। एवीटी हथीन प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर की टीम ने करीब 23 साल से फरार अपराधी को अब धर दबोचा । फरार आरोपी पुलिस से बचने के लिए अपना भेष बदलकर राजस्थान में क्लिनिक करके झोलाछाप डॉ का काम कर रहा था

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National