जींद : युवती से ठगे साढ़े 11 लाख रुपए ; इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, कनाडा में बताया बिजनेस

  1. Home
  2. Crime

जींद : युवती से ठगे साढ़े 11 लाख रुपए ; इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, कनाडा में बताया बिजनेस

jind


हरियाणा के जींद में एक युवती के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवक ने कनाडा में खुद का बिजनेस बताया। युवती के पास आई फोन, डालर, अंगूठी भेजने की बात कहकर 11 लाख 45 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस छानबीन कर रही है।
बिशनपुरा गांव की एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह इंस्टाग्राम चलाती है। सितंबर माह में उसकी इंस्टाग्राम पर एक अमनप्रीत नाम के लड़के का मैसेज आया। इसके बाद उनकी आपस में बातचीत हुई और दोनों दोस्त बन गए। इसके बाद वॉट्सऐप के जरिये दोनों की बात होने लगी। अमनप्रीत ने बताया कि वह कनाडा में रहता है और उसका प्रॉपर्टी डीलिंग का काम है। इसके साथ ही कारों का शोरूम भी है। वह जल्द ही भारत आएगा।
युवती ने बताया कि फिर एक दिन उसने बताया कि वह उसके लिए कनाडा से गिफ्ट भेजना चाहता है। कुछ दिन बाद अमनप्रीत ने बताया कि उसने उसके लिए एक आईफोन भेजा है। इसके बाद 27 सितंबर को उसके पास फोन आया और फोन करने वाले ने बताया कि वह दिल्ली एयरपोर्ट पर कार्गो विभाग से बोल रहा है। उसका पार्सल आया हुआ है। इसमें आईफोन है। इसके लिए 15 हजार रुपए की फीस देनी होगी, उसके बाद ही यह पार्सल मिलेगा।
उसने आरोपी के दिए अकाउंट में 15 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके थोड़ी देर बाद फिर से फोन आया और उन्होंने कहा कि फोन के अलावा अंगूठी, पर्स, सोने के गहने और डालर भी पार्सल में है। अगर पार्सल का यह सामान लेना है तो 28 हजार रुपए की और अलग से पेमेंट करनी होगी। उसने सोचा की एयरपोर्ट से ही बोल रहे हैं, इसलिए उसने 28 हजार रुपए भी भेज दिए।
इसके बाद दो दिन बाद 30 सितंबर को उसके पास फिर एक फोन आया और उन्होंने बताया कि वह कस्टम विभाग के अधिकारी बोल रहे हैं। उन्होंने 75 हजार रुपए मांगे, जो उसने ट्रांसफर कर दिए। इस तरह आरोपियों ने कभी फोन का टैक्स, कभी हीरे की अंगूठी, नकद डालर का टैक्स, लेट फीस, कस्टम फीस, सुरक्षा डयूटी की फीस बताकर उससे 11 लाख 45 हजार 500 रुपए ले लिए। यह राशि उसने अपने खाते से, उसकी मां के खाते से ट्रांसफर की।
उसके बाद भी उनके फोन लगातार आते रहे और रुपयों की डिमांड करते रहे। इसके बाद उसने यह बात अपने चाचा को बताई और अपने स्तर पर पता किया तो उन्हें अहसास हुआ कि वो धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National