फरीदाबाद : ट्रेडिंग कंपनी में मुनाफे का झांसा देकर फौजी से 58.98 लाख की ठगी, दी धमकी

  1. Home
  2. Crime

फरीदाबाद : ट्रेडिंग कंपनी में मुनाफे का झांसा देकर फौजी से 58.98 लाख की ठगी, दी धमकी

faridabad


फरीदाबाद में ट्रेडिंग कंपनी में निवेश कर मुनाफे का झांसा देकर एक रिटायर्ड फौजी और उसके दोस्तों व रिश्तेदारों से करीब 54.98 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। आरोपी गाजियाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है। पीड़ित का आरोप है कि जब उन्होंने आरोपी से अपने पैसे दिलाने की बात कही तो उसने जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी ठगी गैंग का सरगना है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
60 फुटा रोड पर्वतीय कॉलोनी निवासी रिटायर्ड फौजी गिरीश सिंह रावत ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि करीब ढाई साल पहले उनकी मुलाकात क्लासिक रेसीडेंसी राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद निवासी लोकेश कुमार उर्फ लोकेश राजपूत से राजीव कथूरिया के साथ उनके ऑफिस पुरी हाई स्ट्रीट सेक्टर-81, फरीदाबाद में 4 नवम्बर 2022 को हुई थी। लोकेश ने बताया था की वह फोरेक्स ट्रेडिंग में अच्छा प्रॉफिट बनाता है। उसने बताया कि मेरा ऑफिस और खुद का फ्लैट दुबई में भी है और टीम है जो सब वहीं से ऑपरेट करती है। राजीव कथूरिया ने बताया की मेरा भी काफी पैसा लगा हुआ है।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी लोकेश के भरोसे में आकर मैंने भी पैसे लगाए। पहली बार 2.40 लाख रुपए 11 नवम्बर 2022 को लोकेश को दिए। इसी तरह गुमराह करके आरोपी ने पीड़ित और उसके दोस्तों से करीब 15.50 लाख रुपए नगद और 39.48 लाख रुपए आरोपी द्वारा बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। लेकिन कोई प्रॉफिट नहीं हुआ। ठगी होने के बाद पता चला कि फोरेक्स ट्रेडिंग भारत में प्रतिबंधित है और फेमा एक्ट के अंतर्गत गैरकानूनी है। ये भी पता चला कि लोकेश राजपूत ठगी गिरोह का सरगना है। इसका गिरोह लोगों को अपने जाल में फंसाकर थर्ड पार्टी अकाउंट्स का यूज कर हवाला के द्वारा अवैध लेन देन करते हैं। इस मामले में आरोपी पहले भी जेल जा चुका है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National