पानीपत : युवती से 99 हजार की ठगी; अवैध पार्सल मंगवाए जाने का लगाया आरोप

  1. Home
  2. Crime

पानीपत : युवती से 99 हजार की ठगी; अवैध पार्सल मंगवाए जाने का लगाया आरोप

panipat


हरियाणा के पानीपत शहर की एक कॉलोनी की रहने वाली युवती साइबर ठगों का शिकार हो गई। युवती के पास एक कॉल आई। जिसमें कहा कि आपने अवैध पार्सल मंगवाया है। अब आप पर और आपके परिवार पर कार्रवाई होगी। अगर वह कार्रवाई से बचना चाहती है, तो जुर्माना भर दे।
डरी हुई युवती ने ठगों को ऑनलाइन करीब एक लाख रुपए भेज दिए। इसके बाद और रुपए मांगे, तो युवती को शक पैदा हुआ। जिसके बाद उसने अपने परिजनों को इस बारे में बताया। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में लक्ष्मी नारायण मिगलानी ने बताया कि वह बिशन स्वरूप कॉलोनी का रहने वाला है। 27 जून को उसकी बेटी के फोन पर एक कॉल आई। जिसने कहा कि आपका पार्सल आया हुआ है। उसमें काफी कीमत का सामान है। जो अवैध है।
आप पर और आपके परिवार के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। आप कार्रवाई से बचना चाहते हैं, तो आपको स्कैनर भेज देंगे। आप उस पर 54 हजार 400 रुपए ट्रांसफर कर देना। युवती ने उक्त राशि उसको भेज दी। इसके बाद फिर उसे 45 हजार रुपए की डिमांड की।
युवती ने फिर 45 हजार रुपए भेज दिए। इस तरह ठग ने कुल 99 हजार 400 रुपए की उसके साथ धोखाधड़ी कर ली। इसके बाद भी वह युवती से और रुपए मांगने लगा। जिसके बाद ठगी का शक पैदा हुआ।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National