कोलकाता: महिला डॉक्टर के रेप व हत्या से आक्रोशित स्टाफ और छात्र उतरे सड़क पर
K9 Media
कोलकाता के सरकारी आर.जी.कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की हत्या के बाद अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का स्टाफ सड़क पर उतर आया| सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में शुक्रवार को ड्यूटी पर तैनात पीजीटी महिला चिकित्सक का शव अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया गया था। महिला प्रशिक्षु डॉक्टर को लेकर बताया जा रहा है कि उनके शरीर पर दिख रही चोटों से पता चलता है कि हत्या से पहले उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया था| पुलिस ने रेप और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है| पुलिस ने इस मामले में अभी तक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि व्यक्ति बाहरी है और कभी-कभी अस्पताल आया करता था।उसकी संदिग्ध गतिविधियों से प्रतीत होता है कि वह इस घटना में शामिल था।स्टाफ और छात्रों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की जा रही है| कोलकाता पुलिस के सीनियर अधिकारी सीपी विनीत गोयल ने कहा कि जो कुछ हुआ है, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें इसका बहुत दुख है।सुबह 10.30 बजे ताला थाने में हत्या की धारा में शिकायत दर्ज कराई गई थी|
मामले पर सीएम ममता बनर्जी का ब्यान
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इस घटना को ''दुर्भाग्यपूर्ण और घृणित'' बताया और कहा कि उनके सहयोगियों (डॉक्टरों) का गुस्सा जायज है| ममता ने स्थानीय टीवी चैनल से कहा, "मैंने पीड़ित परिवार से बात की और उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया| मैंने मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने के निर्देश दिए हैं| ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो आरोपियों को फाँसी दी जाएगी, हालांकि मैं फाँसी की सज़ा की समर्थक नहीं हूँ|"