करनाल : पशु व्यापारी से पिस्तौल की नोक पर लूटे 1.15 लाख रुपए; लिफ्ट लेने के बहाने आया बदमाश
हरियाणा में करनाल के नगला रोडान के समीप एक पशु व्यापारी से पिस्तौल के बल पर 1.15 लाख रुपये लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित यूपी के गंगोह के गांव लखनौती का रहने वाला है। सूचना मिलने पर डीएसपी सोनू नरवाल, इंद्री थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित से बातचीत कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच की जा रही है कि यह वारदात हुई है या नहीं।
पीड़ित शकील ने बताया कि पशुओं का व्यापार करता है। वह कुरुक्षेत्र के इस्माइलाबाद से पशु खरीदता है। उसने किसी के रुपये देने थे तो वह घर से एक लाख 15 हजार रुपये लेकर चला था। वह बाइक पर सवार था। जब वह नगला रोडान के समीप पहुंचा तो एक व्यक्ति ने उससे लिफ्ट मांगी तो उसने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया। कुछ दूरी पर उस व्यक्ति ने उसकी कमर पर पिस्तौल तान दी और वह उसे कच्चे रास्ते में जंगल की तरफ ले गया और उसकी जेब से एक लाख 15 हजार रुपये छीनकर फरार हो गया।
इंद्री थाना प्रभारी श्रीभगवान ने कहा कि शकील ने उन्हें बताया कि पिस्तौल के बल पर एक व्यक्ति ने उससे एक लाख 15 हजार रुपये लूटे हैं। यह अभी जांच का विषय है क्योंकि शकील ने बताया कि उससे वह व्यक्ति 1.15 लाख रुपये छीनकर ले गया है लेकिन अभी भी शकील की जेब में रुपये हैं। उसका मोबाइल और बाइक भी है। शकील ने यह भी बताया कि वारदात होने के बाद वह घर चला गया था फिर वह घर से आया और फिर उसने डायल 112 पर कॉल की। इस कारण इस मामले की जांच की जा रही है।
पीड़ित शकील ने बताया कि पशुओं का व्यापार करता है। वह कुरुक्षेत्र के इस्माइलाबाद से पशु खरीदता है। उसने किसी के रुपये देने थे तो वह घर से एक लाख 15 हजार रुपये लेकर चला था। वह बाइक पर सवार था। जब वह नगला रोडान के समीप पहुंचा तो एक व्यक्ति ने उससे लिफ्ट मांगी तो उसने उसे अपनी बाइक पर बैठा लिया। कुछ दूरी पर उस व्यक्ति ने उसकी कमर पर पिस्तौल तान दी और वह उसे कच्चे रास्ते में जंगल की तरफ ले गया और उसकी जेब से एक लाख 15 हजार रुपये छीनकर फरार हो गया।
इंद्री थाना प्रभारी श्रीभगवान ने कहा कि शकील ने उन्हें बताया कि पिस्तौल के बल पर एक व्यक्ति ने उससे एक लाख 15 हजार रुपये लूटे हैं। यह अभी जांच का विषय है क्योंकि शकील ने बताया कि उससे वह व्यक्ति 1.15 लाख रुपये छीनकर ले गया है लेकिन अभी भी शकील की जेब में रुपये हैं। उसका मोबाइल और बाइक भी है। शकील ने यह भी बताया कि वारदात होने के बाद वह घर चला गया था फिर वह घर से आया और फिर उसने डायल 112 पर कॉल की। इस कारण इस मामले की जांच की जा रही है।