हरियाणा में दुकानदार का उधारी मांगना बना जानलेवा! ग्राहक ने उतारा मौत के घाट

  1. Home
  2. Crime

हरियाणा में दुकानदार का उधारी मांगना बना जानलेवा! ग्राहक ने उतारा मौत के घाट

nuh


हरियाणा के नूंह जिले से दिल दहलाने वाला सामने आया है. यहां के एक दुकानदार को 500 रुपए की उधारी मांगना महंगा पड़ गया. ग्राहक दुकान पर उधार सामान लेने के लिए पहुंचा था. इस पर दुकानदार ने जबाव दिया कि पुराना उधार चुका दो. यह सुनकर ग्राहक गुस्सा गया और उसने अपने साथियों को फोन घुमा दिया. कई सारे बदमाशों ने मिलकर दुकानदार पिता-पुत्र पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. उन्हें इस कदर पीटा कि पिता को मौत हो गई. गांव भर में सन्नाटा छा गया. पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.


फिरोजपुर झिरका उपमंडल के गांव पाठखोरी में राशन की उधारी के विवाद में आरोपियों ने दुकानदार पिता-पुत्र पर लाठी, डंडों, ईंट और पत्थर से हमला कर दिया. इसमें पिता हारून की मौत हो गई. आरोपियों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब दुकानदार ने उनसे पिछली 500 रुपए की उधारी चुकाने को कहा था. इस घटना में मृतक के परिवार के अन्य सदस्य भी घायल हुए हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. गांव में इस खूनी संघर्ष के बाद पुलिस की तैनात की गई.


पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक घटना से जुड़े आरोपी फरार हैं. पीड़ित अब्दुल कुददुस ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उनके पिता हारून और वह गांव में एक दुकान चलाते हैं. शनिवार शाम चार बजे उनके पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति दुकान पर उधार सामान लेने आया था. इस पर उससे पहले की पांच सौ रुपए की उधारी चुकाने को कहा गया तो वह तैश में आ गया और झगड़ा करने लगा.


आसपास के लोगों ने बीच बचाव करने के बाद भी आरोपी नहीं माना और उसने अपने घर से अन्य लोगों को बुला लिया. इसके बाद आरोपी और उसके साथियों ने हारून और उसके परिवार के लोगों के ऊपर लाठी – डंडों से हमला बोल दिया. इसी दौरान आरोपियों ने ईंट से हारुन के सिर पर वार किया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही हारून की मौत हो गई. इस मामले को लेकर वीरेंद्र सिंह जांच अधिकारी का कहना है कि मृतक का पोस्टमार्टम अल आफिया सामान्य अस्पताल में कराया जा रहा है. परिजनों की शिकायत पर 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई.
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National