रोहतक : सेल्समैन को शराब के पैसे मांगने पड़े भारी; युवक ने फोड़ा सिर
हरियाणा में रोहतक के कलानौर थानाक्षेत्र के बलम गांव में शराब की बोतल के रुपये मांगना एक सेल्समैन को भारी पड़ गया। युवक ने शराब की दुकान में जबरन घुसकर सेल्समैन के सिर पर कुर्सी मारी। जिससे उसका सिर फूट गया। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
सोनीपत के गांव आहुलाना गांव निवासी वेदपाल रोहतक के बलम गांव स्थित शराब की दुकान पर बतौर सेल्समैन काम करता है। 28 नवंबर की शाम को वह दुकान पर तैनात था। उसी दौरान बलम गांव निवासी सेठी दुकान पर आया और उसने शराब की बोतल मांगी।
सेल्समैन ने युवक को शराब की बोतल देने से पहले रुपये मांगे तो इस बात पर वह भड़क गया और जबरन गाली-गलौज करते हुए दुकान के अंदर आ गया। सेल्समैन ने विरोध किया तो आरोपी ने कुर्सी उठाकर उसके सिर पर दे मारी। इसके बाद सेल्समैन का सिर फूट गया और वह घायल हो गया। आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने डायल-112 पर कॉल करके घटना की सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी सेठी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
रोहतक पीजीआईएमएस थानाक्षेत्र स्थित एक स्कूल के शिक्षक ने छात्र को होमवर्क न करने पर पीट दिया। जिससे छात्र दहशत में है और परिजन ने उसे पीजीआईएमएस के ट्रामा में भर्ती कराया है। हालांकि अभी भी छात्र दहशत में है और सोते हुए भी वह बड़बड़ा रहा है कि सर मुझे मत पीटो। पीड़ित मां की ओर से दी शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
शहर की एक आफिसर्स कॉलोनी में एक अधिकारी परिवार के साथ रहते हैं। उनका बच्चा शहर के नामचीन स्कूल में कक्षा-5 का छात्र है। वह वीरवार को स्कूल गया था, लेकिन होमवर्क न करने पर शिक्षक ने उसके शरीर पर स्केल से 20 बार हमला किया तो उसके पूरे शरीर पर निशान बने हुए हैं। घर आकर छात्र पिटाई से कराह उठा तो मां ने इसके बारे में पूछा। इस पर बच्चे ने बताया कि उसे होम वर्क न करने पर शिक्षक विष्णु दत्त ने पीटा है। मां उसे आनन-फानन पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर लेकर गई तो चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया। इस पर रात भर सोते हुए भी छात्र शिक्षक से गुहार लगा रहा था कि सर उसे मत पीटो...। उधर, थाना पीजीआईएमएस पुलिस ने पीड़ित मां की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
सोनीपत के गांव आहुलाना गांव निवासी वेदपाल रोहतक के बलम गांव स्थित शराब की दुकान पर बतौर सेल्समैन काम करता है। 28 नवंबर की शाम को वह दुकान पर तैनात था। उसी दौरान बलम गांव निवासी सेठी दुकान पर आया और उसने शराब की बोतल मांगी।
सेल्समैन ने युवक को शराब की बोतल देने से पहले रुपये मांगे तो इस बात पर वह भड़क गया और जबरन गाली-गलौज करते हुए दुकान के अंदर आ गया। सेल्समैन ने विरोध किया तो आरोपी ने कुर्सी उठाकर उसके सिर पर दे मारी। इसके बाद सेल्समैन का सिर फूट गया और वह घायल हो गया। आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित ने डायल-112 पर कॉल करके घटना की सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी सेठी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
रोहतक पीजीआईएमएस थानाक्षेत्र स्थित एक स्कूल के शिक्षक ने छात्र को होमवर्क न करने पर पीट दिया। जिससे छात्र दहशत में है और परिजन ने उसे पीजीआईएमएस के ट्रामा में भर्ती कराया है। हालांकि अभी भी छात्र दहशत में है और सोते हुए भी वह बड़बड़ा रहा है कि सर मुझे मत पीटो। पीड़ित मां की ओर से दी शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
शहर की एक आफिसर्स कॉलोनी में एक अधिकारी परिवार के साथ रहते हैं। उनका बच्चा शहर के नामचीन स्कूल में कक्षा-5 का छात्र है। वह वीरवार को स्कूल गया था, लेकिन होमवर्क न करने पर शिक्षक ने उसके शरीर पर स्केल से 20 बार हमला किया तो उसके पूरे शरीर पर निशान बने हुए हैं। घर आकर छात्र पिटाई से कराह उठा तो मां ने इसके बारे में पूछा। इस पर बच्चे ने बताया कि उसे होम वर्क न करने पर शिक्षक विष्णु दत्त ने पीटा है। मां उसे आनन-फानन पीजीआईएमएस के ट्रामा सेंटर लेकर गई तो चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया। इस पर रात भर सोते हुए भी छात्र शिक्षक से गुहार लगा रहा था कि सर उसे मत पीटो...। उधर, थाना पीजीआईएमएस पुलिस ने पीड़ित मां की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।