गोहाना : मां बेटे पर तेजधार हथियार से किया वार , टोने टोटके का था शक

  1. Home
  2. Crime

गोहाना : मां बेटे पर तेजधार हथियार से किया वार , टोने टोटके का था शक

gohana


हरियाणा के सोनीपत में टोना टोटका करने के शक में कुछ लोगों ने एक महिला को बुरी तरह से पीटा और उसपर तेजधार हथियार से वार किया । शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो हमलावर धमकी देकर चले गए कि आज तो बच गए हो, दोबारा मिले तो जान से मार देंगे। थाना बरोदा पुलिस ने महिला के बेटे की शिकायत पर कई व्यक्तियों पर केस दर्ज कर लिया है। बरोदा थाना पुलिस छानबीन कर रही है। 
गोहाना क्षेत्र के गांव बनवासा के रहने वाले सोमवीर ने थाना बरोदा में दी शिकायत में बताया कि शाम को 7 बजे के करीब उसकी माता लक्ष्मी देवी गांव में एक दुकान से सामान लेकर घर वापिस जा रही थी। वह भी अपनी मां के पीछे पीछे था। जब उसकी मां लाइब्रेरी के पास पहुंची तो वहां पर आजाद, उसकी पत्नी लक्ष्मी व आजाद की बेटी ने उसको चारों तरफ से घेर लिया। वे कहने लगे कि आज तुझे टोना टोटका करने का मजा चखाते हैं।
सोमवीर ने बताया कि इसके बाद आजाद ने अपने हाथ में पकड़े तेजधार हथियार से उसकी मां के हाथ पर वार किया। मां बेटी ने भी उसकी मां पर लात घुंसे बरसाए। वह जब अपनी मां को छुड़वाने लगा तो आजाद ने उसके माथे पर तेजधार हथियार से वार किया। आजाद की पत्नी व बेटी ने भी उसके साथ मारपीट की। उन्होंने शोर मचाया तो गांव के लोग वहां पर पहुंचने लगे, इसके बाद आजाद व उसके परिजन उनको धमकी देते हुए वहां से चले गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।
थाना बरोदा के एसआई जगबीर ने बताया कि थाना में सूचना मिली थी कि बनवासा गांव में सोमवीर व उसकी मां लक्ष्मी के साथ मारपीट की गई है। दोनों को गोहाना के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इसको लेकर सोमवीर ने शिकायत दी है। पुलिस ने धारा 115(2),118(1),126(2),3(5),351(2) BNS के तहत केस दर्ज किया है। छानबीन की जा रही है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National