उत्तर प्रदेश : चाची-भतीजे ने की बेशर्मी की सारी हदे पार; फिर भतीजे ने ही किया चाची का क़त्ल

  1. Home
  2. Crime

उत्तर प्रदेश : चाची-भतीजे ने की बेशर्मी की सारी हदे पार; फिर भतीजे ने ही किया चाची का क़त्ल

up


उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाने और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर भतीजे ने अपनी ही चाची को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के 8 दिन के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए हत्यारोपी भतीजे और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना असंद्रा थाना क्षेत्र के नसीपुर मंजरे के मंसारा का है। 9 अक्टूबर को खेत में 42 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ था। मृतका के चेहरे और गर्दन पर चाकू के कई निशान थे। मौका-ए-वारदात पर चाकू भी बरामद किया गया । मृतका के पति की शिकायत पर पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपी भतीजे श्रवण कुमार और उसके दोस्त राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ के दौरान श्रवण ने बताया कि उसका अपनी चाची के साथ पिछले 10 वर्षों से अफेयर चल रहा था। 5 साल पहले उसकी शादी हो गई। इसके बाद भी चाची उस पर बार-बार अवैध संबंध बनाने और पैसे देने का दबाव डालने लगी। इनकार करने पर झगड़ा करती और परिवार को सारी बातें बताने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगी। जिससे श्रवण परेशान हो गया। 
श्रवण ने बताया कि उसने अपने दोस्त राजेंद्र के साथ मिलकर चाची की हत्या करने की योजना बनाई। 9 अक्टूबर की रात उसने चाची को मिलने के लिए खेत में बुलाया और राजेंद्र को निगरानी करने के लिए बाहर खड़ा कर दिया। इसके बाद उसने चाची पर चाकू से कई वार करते हुए मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद चाकू काे नहर के पास झाड़ी में छिपा दिया।
हत्या करने के दौरान श्रवण के हाथ में भी चाकू से घाव हो गया था। उसने डॉक्टर से मलहम पट्‌टी कराई और दोस्त के साथ मिलकर शराब पी। परिवार और गांव वालों को बताया कि एक एक्सीडेंट में हाथ में चोट लग गई है। पर पुलिस ने पूरे राज से पर्दा उठा दिया। दोनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National