गोहाना : गांव कथूरा में बस, जेसीबी व ट्रैक्टर से बैट्री चोरी, मामला दर्ज
गांव कथूरा में बस, जेसीबी व ट्रैक्टर से बैट्री चोरी कर ली गई। बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया। आशीष ने पुलिस को बताया कि वह खेती करता है। उसके पास जेसीबी व ट्रैक्टर है जबकि उसके दादा एक निजी स्कूल की बस चलाते हैं। बस को रात को गांव में खड़ा किया जाता है। चोरों ने तीनों वाहनों से बैट्री चोरी कर ली।