मेरठ : बाइक और कार की हुई टक्कर; बाइक चालक के विरोध करने पर चाकू मारकर की हत्या

  1. Home
  2. Crime

मेरठ : बाइक और कार की हुई टक्कर; बाइक चालक के विरोध करने पर चाकू मारकर की हत्या

meerut


मेरठ के पल्लवपुरम की तिरुपति गार्डन कॉलोनी निवासी एमबीए के छात्र प्रियांशु जैन (24) की गुजरात के अहमदाबाद में कार सवारों ने सरेआम चाकू मारकर हत्या कर दी। प्रियांशु की बाइक में कार की टक्कर लगने पर उसने चालक से विरोध जताया था। इसके बाद कार सवारों ने करीब दो सौ मीटर पीछा कर वारदात को अंजाम दिया। प्रियांशु अहमदाबाद के मुद्रा इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन में पढ़ाई कर रहे थे। 
लावड़ रोड पर तिरुपति गार्डन में पंकज जैन अपने परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में पत्नी रीनू जैन, बड़ी बेटी गितिका जैन के अलावा बेटा प्रियांशु था। पंकज का शारदा रोड पर रोक्सी इंडस्ट्रीज के नाम से ट्रैक्टर के स्पेयर पार्ट्स का शोरूम है। पत्नी रीनू गृहिणी हैं। बेटी गीतिका की शादी हो चुकी है। वह गुरुग्राम में एक मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत है।
प्रियांशु जैन ने अहमदाबाद के कॉलेज में दो वर्ष पूर्व एमबीए में प्रवेश लिया था। थापरनगर निवासी छात्र के मौसा राजीव गोयल ने बताया कि प्रियांशु दिवाली की छुट्टी पर घर आया था। दिवाली मनाने के बाद वह चार नवंबर को कॉलेज चला गया था। रविवार दोपहर प्रियांशु ने अपने परिजनों से फोन पर बात की थी और दोबारा जल्दी घर आने के लिए कहा था। राजीव गोयल ने बताया कि रविवार रात प्रियांशु अपने दोस्त पृथ्वीराज परीक्षितदास महापात्रा के साथ बाइक से एक बेकरी पर केक लेने गया था। 
केक खरीदने के बाद दोनों छात्र बाइक से हॉस्टल लौट रहे थे। इसी बीच बोपल चौराहे के पास एक कार से उनकी बाइक की टक्कर लग गई। प्रियांशु ने चालक से कार सही से चलाने की बात कही थी। दोनों दोस्त बाइक लेकर हॉस्टल की ओर निकल गए। आरोपी कार सवारों ने लगभग 200 मीटर पीछा किया और ओवरटेक कर उनकी बाइक रुकवा ली। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई।
कार सवार युवकों ने चाकू से प्रियांशु पर ताबड़तोड़ वार किए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां छात्र को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। अहमदाबाद पुलिस ने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का बुरा हाल हो गया। पल्लवपुरम पुलिस टीम छात्र के घर पहुंची। यहां पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली।
प्रियांशु के दोस्त पृथ्वीराज ने बोपल पुलिस स्टेशन में अज्ञात कार चालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अधीक्षक अहमदाबाद ग्रामीण ने बताया कि बाइक सवार छात्र बेकरी से केक खरीद कर हॉस्टल जा रहे थे। रास्ते में कार सवारों से कहासुनी हो गई। छात्र बाइक लेकर आगे निकल गए थे। आरोपी ने पीछा कर छात्रों की बाइक रोक ली थी। आरोपी चालक ने छात्रों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। इसके बाद कार से चाकू निकाल कर प्रियांशु पर छह से ज्यादा वार किए।
प्रियांशु और उसके दोस्त पृथ्वीराज का जल्द ही कैंपस प्लेसमेंट के तहत एक मल्टीनेशनल कंपनी में इंटरव्यू होना था। दोनों इंटरव्यू के लिए नया सूट
सिलवाने को अपने दोस्त चैतन्य की बाइक लेकर टेलर के यहां गए थे। मौसा राजीव गुप्ता ने बताया कि प्रियांशु को बड़ा आदमी बनाने लिए इतनी दूर पढ़ने के लिए भेजा था। किसी को अंदाजा भी नहीं था कि दिवाली के कुछ दिन बाद ही उन्हें मनहूस खबर मिलेगी।
मौसा राजीव गोयल ने बताया कि प्रियांशु जैन अपनी बहन गीतिका से लगभग हर रोज ही बात करता था। उसने फोन पर कहा कि दीदी अब मेरे इंटरव्यू शुरू हो गए हैं, कंपनियां आ रही हैं और मुझे एक अच्छा सूट सिलवाना है। बहन से पूछा था- मैं कैसा सूट तैयार कराऊं, जिसमें अच्छा लगूं।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National