पानीपत : ब्लॉक समिति सदस्य से ब्लैकमेल कर मांगे 50 लाख रूपये
हरियाणा के पानीपत जिले में ब्लॉक समिति मेंबर को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। यहां गांव के ही कुछ बदमाशों ने पहले उस पर पॉक्सो का केस दर्ज करवाया। इसके बाद उससे 50 लाख रुपए की डिमांड की। रुपए न देने पर पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की भी धमकी दी।
इतना ही नहीं वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई। लेकिन ब्लॉक समिति मेंबर ने रुपए नहीं दिए। उसने मामले की पूरी सच्चाई पुलिस को बताई। जिसके बाद दो महिलाओं समेत कुल 6 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में जितेंद्र ने बताया कि वह गांव पल्हेड़ी का रहने वाला है। वह ब्लॉक समिति सदस्य भी है। उसके ताई मूर्ति के मकान को गांव के रहने वाले अपराधी प्रवृत्ति के मुकेश ने लिया था। लेकिन मुकेश के पड़ोस में ही रहने वाली एक महिला के साथ अवैध संबंध थे।
जिसके लिए दोनों को कई बार रोका-टोका जा चुका, लेकिन वे नहीं माने। जितेंद्र ने बताया कि 21 अगस्त की रात करीब साढ़े 8 बजे मुकेश ने उसे कई बार कॉल की, लेकिन उसने कॉल का जवाब नहीं दिया।
जिसके बाद घर पर काला नाम का लड़का आया और उसने कहा कि बाहर कुछ लोग उसे बुला रहे है। वह बाहर गया तो वहां मुकेश, नरेंद्र, सोनू, अंकुर समेत कुल 4 लोग गाड़ी में बैठे थे। जिन्होंने उसे भी जबरन गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद उसे पिस्तौल दिखाकर डराया। गाड़ी में उसे गांव गढसरनाई की ओर ले गए।
धमकी दी कि उनकी बहुत बड़ी गैंग है, वे मिनटों में ही आदमी को मार देते हैं। गाड़ी के भीतर ही अंकुर ने अपने फोन में एक वीडियो दिखाई। जिसमें एक नाबालिग लड़की थी। बदमाशों ने कहा कि उसने लड़की का रेप किया है और वह लड़की गर्भवती भी है।
इसके बाद आरोपियों ने धमकी दी कि या तो वह उनके नाम जमीन करवा दे, नहीं तो वे उसे नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के केस में फसवा देंगे। फिर कहा कि जमीन की बजाय वह 50 लाख कैश दे दे। ताकि किसी को पता न लगे। इसके बाद बदमाश उसे 2 दिन का समय देते हुए एक जगह छोड़कर चले गए।
दो दिन बाद मुकेश घर के बाहर आया और पूछा कि पैसों का इंतजाम हो गया। तो जितेंद्र ने कहा कि वह पैसे नहीं देगा। इसके बाद बदमाशों ने उसे व उसके साथ के दो लोगों को बात करने के लिए जबरन एक जगह बुलाया। जहां तीनों पहुंचे, तो वहां उन्हें धमकाया गया कि अगर वह पैसे नहीं देगा, तो लड़की की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देंगे।
बदमाशों ने 50 लाख की जगह 30 लाख और फिर 20 लाख कर दिया। कहा कि 20 लाख तो देने पड़ेगे, नहीं तो तेरा ऊपर का टिकट कट जाएगा। इसके बाद फिर उसे एक दिन का टाइम देकर छोड़ दिया। जितेंद्र ने कहा कि उसने अपने परिजनों व अन्य लोगों से सलाह कर पुलिस को शिकायत देने का विचार बनाया।