अलीगढ : कोचिंग सेंटर में 12वीं की छात्रा के साथ हैवानियत; भीड़ ने किया हंगामा, पुलिस की जीप पर पथराव

  1. Home
  2. Crime

अलीगढ : कोचिंग सेंटर में 12वीं की छात्रा के साथ हैवानियत; भीड़ ने किया हंगामा, पुलिस की जीप पर पथराव

up


उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के सुरेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में एक 12वीं की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। गुस्साए छात्र-छात्राओं और भीड़ ने कोचिंग सेंटर को घेर लिया। इससे घबराए संचालक ने खुद को सेंटर में बंद कर लिया। भीड़ ने भी दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकालने की कोशिश की। बाद में पहुंची पुलिस ने दरवाजा काटकर उसे बाहर निकाला।
जब पुलिस उसे थाने ले जाने लगी तो भीड़ ने उसे पुलिस के कब्जे से खींचने की कोशिश की। पुलिस की जीप पर भी पत्थर फेंके गए। बाद में संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने जब सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया तब भीड़ शांत हुई।
कोचिंग सेंटर में कक्षा दसवी और बारहवीं के छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। यहां सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक बैच चलते हैं। बृहस्पतिवार शाम को करीब पांच बजे इस कोचिंग में तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं और इनके परिजन इकट्ठा हो गए। हंगामा शुरू हो गया।
संचालक पर एक छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप लगा। गुस्साई भीड़ कोचिंग सेंटर के भीतर घुसने लगी। इस पर संचालक धनंजय ने खुद को क्लासरूम में बंद कर लिया। खबर पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा काटकर कोचिंग संचालक को बाहर निकाला। 
पुलिस उसे जब थाने ले जाने लगी तो भीड़ ने पुलिस की जीप पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस मामले को लेकर थाने पर भी भीड़ जुट गई। बड़ी संख्या में भाजपाई भी पहुंच गए थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी संचालक से पूछताछ की जा रही है।
इस सेंटर में पढ़ने वाली छात्राओं ने पुलिस को बताया कि संचालक धनंजय छात्राओं के साथ आए दिन छेड़छाड़ करता था। उनके साथ गलत व्यवहार करता था। जिस छात्रा के साथ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ है उससे भी पिछले आठ महीने से गलत व्यवहार कर रहा था। यहां के छात्रों ने बताया की कोचिंग समाप्त होने के बाद भी अतिरिक्त पढ़ाई का झांसा देकर छात्राओं को रोकता था। जब वह विरोध करती थीं तो उन्हें धमकाता था।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National