रोहतक : निंदाना में कैनाल गार्ड की चाकू मारकर हत्या; एक साल पुरानी थी रंजिश

  1. Home
  2. Crime

रोहतक : निंदाना में कैनाल गार्ड की चाकू मारकर हत्या; एक साल पुरानी थी रंजिश

rohtak


हरियाणा के रोहतक में लाखनमाजरा खंड के गांव निंदाना में रविवार शाम को सिंचाई विभाग के 32 वर्षीय कैनाल गार्ड दिनेश की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को गांव की चौपाल के सामने 7:30 बजे अंजाम दिया गया। वारदात के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। बहुअकबरपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। देर रात तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि 2012 में दिनेश सिंचाई विभाग में कैनाल गार्ड के तौर पर भर्ती हुआ था। फिलहाल उसकी ड्यूटी दादरी में थी। रविवार शाम करीब 7 बजे उसके पास फोन आया। इसके बाद वह बाइक लेकर गांव की चौपाल के बाहर पहुंचा। जहां उस पर आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया।
एक हमलावर ने हाथ पकड़ लिए, जबकि दूसरों ने छाती में दिल के करीब व पेट में तीन बार चाकू से वार किए। दिनेश लहूलुहान होकर बाइक सहित गिर पड़ा। हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसको पीजीआई लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वारदात के बाद परिजन पीजीआई के डेड हाउस के बाहर जमा हो गए। चचेरे भाई ने बताया कि दिनेश व प्रदीप दो भाई हैं। दिनेश शादीशुदा था, उसके दो बच्चे हैं। योजना के तहत घर से बुलाकर उसकी हत्या की गई है। गांव के ही एक परिवार के साथ दिनेश के परिवार का एक साल से विवाद चल रहा था। शहर थाने में मामला भी दर्ज है।
पुलिस की टीम ने ग्रामीणों से पूछताछ की। इसके बाद पीजीआई के ट्रामा सेंटर में पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। रंजिश के चलते वारदात की आशंका है, लेकिन बयान दर्ज होने के बाद ही हत्या के पुख्ता कारणों का पता लग सकेगा।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National