मोहाली : पिस्तौल की नोंक पर लूटी कार; इनड्राइव ऐप से बुक की थी कार

  1. Home
  2. Crime

मोहाली : पिस्तौल की नोंक पर लूटी कार; इनड्राइव ऐप से बुक की थी कार

mohali


पंजाब के मोहाली में फिल्मी स्टाइल में दो बदमाशों ने सवारी बनकर इनड्राइव ऐप से कार बुक की। इसके बाद रास्ते में पिस्टल के दम पर चंडीगढ़ निवासी व्यक्ति से कार लूटकर फरार हो गए।
मोहाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान रणजीत सिंह व सतिंदर सिंह के रूप में हुई। उनसे छीनी कार व फोन भी बरामद कर लिया है। जिस पिस्टल के दम पर उन्होंने कार छीनी थी, वह भी बरामद कर ली है। पुलिस जांच में वह डमी पिस्टल निकली है। यह जानकारी पुलिस की तरफ से आज प्रेस कांफ्रेंस में मोहाली के एसएसपी दीपक पारीख की तरफ से दी गई है। दोनों आरोपी करीब एक साल से बेरोजगार थे। दोनों 12वीं तक पढे़ हुए है। उनके खिलाफ पहले कोइ केस दर्ज नहीं है।
सात अक्टूबर को इस बारे में चंडीगढ़ के सेक्टर-49 निवासी पुलिस को शिकायत दी थी। उसने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने चार अक्टूबर को ही उसने नई कार खरीदी थी। जिसे वह टैक्सी के रूप में चला रहा था। सात अक्टूबर की सुबह वह अपनी टैक्सी में सेक्टर-43 में खड़ा था। चार बजे इनड्राइव ऐप के माध्यम से सेक्टर-43 से सेक्टर-109 मोहाली के लिए सवारी मिली। वह सवारी को पिक करने के बाद वहां से निकल गया।
इसके बाद जैसे ही यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं के तहत अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया । इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए कई टीमें बनाई। साथ ही पुलिस ने टेक्निकल व हयूमन इंटेलिजेंस के सहारे 9 अक्टूबर को एमजी रोड मेट्रो स्टेशन गुरुग्राम से आरोपियों को काबू किया है।
पुलिस ने आरोपियों को पूछताछ में बताया है कि वह एक साल से बेरोजगार थे। दोनों को एक दूसरे को जानते थे। इसके बाद दोनों ने मिलकर कार को लूटने का प्लान बनाया था। आरोपियों ने बताया कि कार को लूटने से पहले उन्होंने छह अक्टूबर फोन चोरी किया। फोन उन्होंने सेक्टर-44 पेट्रोल पंप के सामने उस व्यक्ति का चोरी किया, जो कि रात के समय अपनी कार का शीशा खोलकर सो रहा था।
इसके बाद चोरी वाले मोबाइल से फर्जी नाम उपकार सिद्धू नाम से इनड्राइव एप डाउनलोड की है। इसके बाद उन्होंने उस ऐप से कार बुक की थी। पुलिस ने चोरी का फोन व अन्य सामान बरामद कर लिया है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National