अलीगढ़ : पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट कर मचाया उत्पात
उत्तर प्रदेश में बीती रात नकाबपोश बदमाशों ने अलीगढ़ में अतरौली के नरौना 12 नंबर और हरदुआगंज के साधु आश्रम स्थित पेट्रोल पंपों पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। कर्मचारियों को बंधकर बनाकर बदमाश नकदी और दो पहिया वाहन लेकर फरार हो गए। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी वीडियो फुटेज खंगालने में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देर रात अतरौली थाना अंतर्गत नरौना 12 नंबर स्थित पेट्रोल पंप के सेल्समैन से बदमाश छह हजार रुपए लूट ले गए। लूट की सूचना पर एसपी ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस पंप के आस-पास लगे सीसीटीवी के वीडियो फुटेज तलाश रही है।हरदुआगंज थाना क्षेत्र के साधू आश्रम स्थित एचपी के पेट्रोल पंप से बीती रात 11 बजे चार हथियार बंद बदमाशों ने एक लाख से अधिक की नगदी लूट ली।
बदमाशों ने पंप के कर्मचारियों को बंधक बनाया और दो लाख की नकदी के साथ-साथ दो पहिया वाहन लेकर नौ दो ग्यारह हो गए। बदमाश तीन मोबाइल ले गए थे, जिनमें से दो छत पर पड़े मिल हैं। बदमाश एक स्कूटी और एक बाइक ले गए थे, जिनमें से स्कूटी 50 मीटर दूर मिली है। पुलिस सीसीटीवी के वीडियो फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।