गोहाना : क्राइम यूनिट टीम का छापा; भारी मात्रा में चरस और अफीम बरामद
क्राइम यूनिट कुंडली की टीम ने गोहाना क्षेत्र में छापा मारकर भारी मात्रा में नशीला पदार्थ चरस और अफीम बरामद की। पुलिस ने आरोपित गांव कैलाना खास के इकबाल और गांव बिचपड़ी के साहब सिंह गिरफ्तार किया। वे क्रेटा में उत्तराखंड से मादक पदार्थ लेकर आ रहे थे। बुसाना-मुंडलाना रोड पर पुलिस ने नाका लगाकर दोनों काबू किया। आरोपितों से 8.946 किलोग्राम चरस और 8.10 किलोग्राम अफीम बरामद की। सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
क्राइम यूनिट कुंडली के सहायक उप निरीक्षक संदीप मंगलवार रात को पुलिस टीम के साथ सोनीपत में गोहाना बाईपास पर मौजूद थे। पुलिस को सूचना मिली की कि दो व्यक्ति अफीम और चरस बेचते हैं। वे क्रेटा में उत्तराखंड से मादक पदार्थ लेकर आ रहे हैं और बिचपड़ी जाएंगे। पुलिस ने गांव मुंडलाना-बुसाना रोड पर नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी। रात लगभग 12:45 बजे पानीपत की तरफ से क्रेटा बुसाना रोड की तरफ आती दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रुकवाया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। उनकी पहचान गांव कैलाना खास के इकबाल और बिचपड़ी गांव के साहब सिंह रूप में हुई। राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर जांच की गई और दोनों से गहनता से पूछताछ की गई। आरोपितों से गाड़ी की डिग्गी खुलवाई गई। एक तरफ मादक पदार्थ के 18 पैकेट व दूसरी तरफ आठ पैकेट मिले। आरोपितों से 8.946 किलोग्राम चरस और 8.10 किलोग्राम अफीम बरामद की गई।
क्राइम यूनिट कुंडली के सहायक उप निरीक्षक संदीप मंगलवार रात को पुलिस टीम के साथ सोनीपत में गोहाना बाईपास पर मौजूद थे। पुलिस को सूचना मिली की कि दो व्यक्ति अफीम और चरस बेचते हैं। वे क्रेटा में उत्तराखंड से मादक पदार्थ लेकर आ रहे हैं और बिचपड़ी जाएंगे। पुलिस ने गांव मुंडलाना-बुसाना रोड पर नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी। रात लगभग 12:45 बजे पानीपत की तरफ से क्रेटा बुसाना रोड की तरफ आती दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी को रुकवाया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। उनकी पहचान गांव कैलाना खास के इकबाल और बिचपड़ी गांव के साहब सिंह रूप में हुई। राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर जांच की गई और दोनों से गहनता से पूछताछ की गई। आरोपितों से गाड़ी की डिग्गी खुलवाई गई। एक तरफ मादक पदार्थ के 18 पैकेट व दूसरी तरफ आठ पैकेट मिले। आरोपितों से 8.946 किलोग्राम चरस और 8.10 किलोग्राम अफीम बरामद की गई।